Viral Wedding Card: पहले कभी नहीं देखा होगा शादी का ऐसा यूनिक कार्ड, क्रिएटिविटी देख चकराया लोगों का दिमाग
Fauji And Doctor Wedding Invitation Card Viral: आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है...
Fauji And Doctor Wedding Invitation Card Viral
Fauji And Doctor Wedding Invitation Card Viral: इन दिनों शादी का ट्रेंड काफी चल रहा है। कभी दुल्हन तो कभी दूल्हा यूनिक तरीकों से अपनी शादी को यादगार बना रहे हैं। वहीं शादियों के अलावा कपड़े के डिजाइन, मेहंदी, डांस हो या और भी यूनिक चीजें जिससे फेमस हो सकें। इनका वीडियो आज कल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। इसके अलावा अब तो शादियों में शादी के कार्ड भी एक से बढ़कर एक नए यूनिक डिजाइन के बनाए जा रहे हैं।
वायरल हो रहा कार्ड
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वेडिंग कार्ड वायरल हो रहा है जैसा शायद ही आपने पहले कभी देखा हो। इस वेडिंग कार्ड में फौजी और डॉक्टर की शादी का निमंत्रण है। लाखों लोग ये कार्ड देख रहे हैं और इसे लाइक कर रहे हैं। कई कमेंट कर लिख रहे हैं कि वे भी अपनी शादी पर ऐसा ही कार्ड बनवाने की इच्छा रखते हैं।
ये कार्ड पर यूजर ने 20 जनवरी को शेयर किया था। खबर लिखे जाने तक इस कार्ड को 622.4 व्यूज मिल चुके थे। वहीं 1800 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। कार्ड को एक शर्ट का रूप दिया गया है, जिसमें बकायदा बटन लगा दिख रहा है। शर्ट नुमा कार्ड को दो भागों में बांट दिया गया है, आधा आर्मी ड्रेस और आधा डॉक्टर। आर्मी की साइड फौजी का नाम लिखा दिखाई दे रहा है, कैप्टन डॉक्टर अदनान। वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर डिजाइन वाली साइड लिखा है डॉक्टर रमशा। देखने में कार्ड बहुत सुंदर है और इससे भी ज्यादा लोगों को इसका कॉन्सेप्ट भा रहा ह।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
Fauji And Doctor Wedding Invitation Card Viral: इस कार्ड के वायरल होते ही लोग कपल को बधाई देते नहीं थक रहे। साथ ही इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि दो लोगों की शादी है या दो प्रोफेशनल की। एक अन्य ने कमेंट किया, सो क्यूट, एक का कमेंट था, ये फौजी और डॉक्टर अपने प्रोफेशन से इतना प्यार क्यों करते हैं।
Cutest sample of shadi card: pic.twitter.com/a9mQUaT0Fi
— Muhammad Shoaib (@Shaiibi0) January 20, 2024

Facebook



