क्लास में बच्चों के सामने ही ऐसी हरकत करने लगी शिक्षिका, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मचा बवाल

क्लास में बच्चों के सामने ही ऐसी हरकत करने लगी शिक्षिका : Fight between Two Women Teacher in Front of Students, Video viral

क्लास में बच्चों के सामने ही ऐसी हरकत करने लगी शिक्षिका, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मचा बवाल

Fight between Two Women Teacher

Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: October 23, 2022 9:32 pm IST

बाराबंकीः Fight between Two Women Teacher स्कूलों में अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है। बच्चों को अनुशासन में रखने के लिए शिक्षक तमाम कोशिश करते हैं। इसके साथ ही शिक्षकों को भी अनुशासन में रहना जरूरी होता है। लेकिन बाराबंकी के एक स्कूल में बच्चों श‍िक्ष‍िकाएं मारपीट करने लगे। प्रधानाध्यापिका की तहरीर पर पुलिस ने शनिवार को मारपीट, एससी/एसटी व धमकी की धाराओं में सहायक अध्यापिका पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Read More : Homemade Face Serum: घर पर ऐसे बनाएं नेचुरल फेस सीरम, चांद की तरह चमकने लगेगा चेहरा 

Fight between Two Women Teacher विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलम गौतम ने देवा कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सहायक अध्यापिका नेहा रस्तोगी शुक्रवार को स्कूल के बच्चों को मार रही थीं। जब उनको रोकने का प्रयास किया तो नेहा ने उन पर भी हमला बोल दिया। मारा-पीटा और गाली दी। बचाव के लिए आए सहायक अध्यापक गौरव गुप्ता को भी ढकेल दिया। इस घटना से सभी स्कूल के सभी कर्मचारी भयभीत हैं। बच्चों की शिक्षा पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

 ⁠

Read More : पटाखे की दुकानों में लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत, मची अफरातफरी

बीईओ ने की जांच

देवा कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि नीलम की तहरीर पर सहायक अध्यापिका नेहा रस्तोगी पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। प्रकरण की जांच की जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) राम नारायण यादव ने कहा कि शिक्षिकाओं के प्रकरण में एफआइआर हो गई है। जांच के लिए विद्यालय गया था। रिपोर्ट बीएसए को भेजी जा रही है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।