Publish Date - June 6, 2025 / 12:29 PM IST,
Updated On - June 6, 2025 / 12:29 PM IST
Condom ke Pakode: युवती ने कंडोम के पकौड़े बनाकर खाया / Image Source: Screengrab
HIGHLIGHTS
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कंडोम पकौड़े बनाने वाला वीडियो
युवती ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट
यूजर्स ने वीडियो पर भड़ास निकाली, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर आलोचना
This browser does not support the video element.
नई दिल्ली: Condom ke Pakode सोशल मीडिया के इस युग में खुद को फेमस करने के लिए युवा क्या कुछ नहीं कर रहे हैं। कोई अहम जानकारी देकर नाम कमा रहा है तो अश्लीलता और गलत कंटेट को प्रमोट कर खुद को फेमस कर रहा है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवती कंडोम के पकौड़े बनाकर खाते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो में युवती ने कंडोम के पकौड़े बनाने की रेसिपी भी बताई है।
Condom ke Pakode सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवती पहले कुछ कंडोम लाती है और फिर उसे बेसन के घोल में डालती है। इसके बाद युवती उसे तेल की कढ़ाई में डालकर तलती है। फिर जब पकौड़े लाल हो जाते हैं तो उसे एक प्लेट में निकालती है। वहीं, इसके बाद युवती सॉस के साथ पकौड़े को खाने भी लगती है।
इस वायरल वीडियो को vickysoni2717 नाम के इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया गया। वीडियो वायरल होने के बाद लोग युवती को भला बुरा कहने से बिल्कुल भी नहीं कतरा रहे हैं। इस वीडियो पर लोग कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।