लड़की ने भेजा CM योगी को शादी का निमंत्रण, साथ में लिखा- ‘मेरे निकाह में आने में आपको दिक्कत होगी, कृपया सड़क बनवा दीजिए’

Girl sent marriage invitation to CM yogi : नुकुश ने साथ में यह भी लिखा है कि पिछले कई सालों से उसके घर की तरफ आने वाली सड़क तकरीबन 200 मीटर ही बनी है, साथ ही यहां पर गोबर का ढेर लगा है, जिसकी वजह से मोहल्ले में बदबू और बीमारी होने का खतरा काफी बढ़ा हुआ है

लड़की ने भेजा CM योगी को शादी का निमंत्रण, साथ में लिखा- ‘मेरे निकाह में आने में आपको दिक्कत होगी, कृपया सड़क बनवा दीजिए’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: November 25, 2022 2:00 pm IST

Girl sent marriage invitation to CM yogi: प्रयागराज, 25 नवंबर 2022। एक लड़की ने सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर अपने निकाह में आने का निमंत्रण भेजा है, इसके साथ ही उसने बड़ी की चालाकी से गंदगी हटवाने और सड़क बनाने की अपील भी कर दी। नुकुश फातमा ने अपने ट्वीट में लिखा ”माननीय मुख्यमंत्री जी 7 दिसंबर को मेरी शादी है जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं, कृप्या कर के मेरे मोहल्ले की सड़क बना दीजिए, जिसमें आपको और मेरे मेहमानों को आने में कोई असुविधा ना हो”। आपकी बेटी नुकुश।

read more: आजादी के बाद हमें वह इतिहास पढ़ाया गया जो गुलामी के कालखंड में साजिशन रचा गया था:प्रधानमंत्री

नुकुश ने साथ में यह भी लिखा है कि पिछले कई सालों से उसके घर की तरफ आने वाली सड़क तकरीबन 200 मीटर ही बनी है, साथ ही यहां पर गोबर का ढेर लगा है, जिसकी वजह से मोहल्ले में बदबू और बीमारी होने का खतरा काफी बढ़ा हुआ है, ऐसे में शादी में आने वाले महमानों को यहां आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, साथ ही डेंगू का डर भी सता रहा है।

 ⁠

read more: सहकारी दुग्ध विपणन संघ ने सीधे 6 रुपए बढ़ाए दूध के दाम, अब प्रति लीटर चुकाना होगा इतना, 1 दिसंबर से लागू होगा दाम

Girl sent marriage invitation to CM yogi: धूमनगंज इलाके के अबुबकरपुर के रहने वाले अता अफजल की बेटी का निकाह लखीमपुर खीरी में हो रहा है, बारात 7 दिसंबर को आने वाली है, जहां पर मेहमानों के लिए खाना और शादी का इंतजाम किया गया है। वहां खाली पड़े ग्राउंड में ढेर सारी गंदगी और गोबर का इकट्ठा है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com