लड़की ने भेजा CM योगी को शादी का निमंत्रण, साथ में लिखा- ‘मेरे निकाह में आने में आपको दिक्कत होगी, कृपया सड़क बनवा दीजिए’
Girl sent marriage invitation to CM yogi : नुकुश ने साथ में यह भी लिखा है कि पिछले कई सालों से उसके घर की तरफ आने वाली सड़क तकरीबन 200 मीटर ही बनी है, साथ ही यहां पर गोबर का ढेर लगा है, जिसकी वजह से मोहल्ले में बदबू और बीमारी होने का खतरा काफी बढ़ा हुआ है
Girl sent marriage invitation to CM yogi: प्रयागराज, 25 नवंबर 2022। एक लड़की ने सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर अपने निकाह में आने का निमंत्रण भेजा है, इसके साथ ही उसने बड़ी की चालाकी से गंदगी हटवाने और सड़क बनाने की अपील भी कर दी। नुकुश फातमा ने अपने ट्वीट में लिखा ”माननीय मुख्यमंत्री जी 7 दिसंबर को मेरी शादी है जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं, कृप्या कर के मेरे मोहल्ले की सड़क बना दीजिए, जिसमें आपको और मेरे मेहमानों को आने में कोई असुविधा ना हो”। आपकी बेटी नुकुश।
read more: आजादी के बाद हमें वह इतिहास पढ़ाया गया जो गुलामी के कालखंड में साजिशन रचा गया था:प्रधानमंत्री
नुकुश ने साथ में यह भी लिखा है कि पिछले कई सालों से उसके घर की तरफ आने वाली सड़क तकरीबन 200 मीटर ही बनी है, साथ ही यहां पर गोबर का ढेर लगा है, जिसकी वजह से मोहल्ले में बदबू और बीमारी होने का खतरा काफी बढ़ा हुआ है, ऐसे में शादी में आने वाले महमानों को यहां आने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा, साथ ही डेंगू का डर भी सता रहा है।
Girl sent marriage invitation to CM yogi: धूमनगंज इलाके के अबुबकरपुर के रहने वाले अता अफजल की बेटी का निकाह लखीमपुर खीरी में हो रहा है, बारात 7 दिसंबर को आने वाली है, जहां पर मेहमानों के लिए खाना और शादी का इंतजाम किया गया है। वहां खाली पड़े ग्राउंड में ढेर सारी गंदगी और गोबर का इकट्ठा है।

Facebook



