‘बदला लेना अच्छा लगता है…’ 25 साल की गर्लफ्रेंड ने आफताब की तरह बॉयफ्रेंड को दी ऐसी ‘खौफनाक सजा’, सुुनकर कांप उठेंगे आप

Izza Roze love story: इन दिनों देश में हत्यारे आफताब की हैवानियत सबके सामने दिख रही है। उसके इस रूप को देखकर सब हैरान हैं। पुलिस हत्या के ....

  •  
  • Publish Date - November 19, 2022 / 11:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

lizza

Izza Roze love story: इन दिनों देश में हत्यारे आफताब की हैवानियत सबके सामने दिख रही है। उसके इस रूप को देखकर सब हैरान हैं। पुलिस हत्या के इस मामले की जांच कर रही है। दूसरी ओर कुछ ऐसी ही वारदात की एक नई कहानी सामने आई है। 25 साल की एक लड़की ने एक्स-बॉयफ्रेंड से बदला लेने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। लड़की ने अपनी तस्वीर छपी होर्डिंग एक्स-बॉयफ्रेंड के घर के बाहर लगवा दी। लड़की का कहना है कि उसने ऐसा इसलिए किया ताकि एक्स-बॉयफ्रेंड और उसकी नई गर्लफ्रेंड मुझे हर दिन देख सकें।

read more : Chetan Bhagat: ‘लोग बिस्तर में घुसकर उर्फी जावेद का देखते हैं ये चीज, आधी रात को करते हैं ये काम’, जानें चेतन भगत ने क्यों कही ये बात? 

इज्जा ने अपनी एक होर्डिंग एक्स-बॉयफ्रेंड के अपार्टमेंट के बाहर लगवा दी। इसको लेकर वह कहती हैं कि मैंने ये इसलिए लगवाई ताकि मेरा चेहरा देखकर उसे याद रहे कि उसने क्या खोया है। एक्स-बॉयफ्रेंड और उसकी नई गर्लफ्रेंड मुझे हर दिन होर्डिंग में देखेंगे। द मिरर के मुताबिक, अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रहने वाली इस लड़की का नाम इज्जा रोज़ (Izza Roze) है। इज्जा पेशे से सिंगर हैं। हाल ही में उनका एक सॉन्ग रिलीज हुआ। इसके प्रमोशन के लिए शहर भर में उनके होर्डिंग्स लगे। लेकिन एक होर्डिंग को उन्होंने अपनी मर्जी से लगवाया। इज्जा रोज़ ने इस होर्डिंग के नीचे खड़े होकर एक वीडियो भी टिकटॉक पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा कि ‘बदला लेना अच्छा लगता है।’ हालांकि, उन्हें यह नहीं पता है कि एक्स-बॉयफ्रेंड की इसपर क्या प्रतिक्रिया रही।

Izza Roze love story: सिंगर इज्जा ने कहा- ‘मुझे लगता है कि जब आपका दिल टूट जाता है तो आप सिर्फ बदला लेना चाहते हैं और यह दिखाना चाहते हैं कि आप बेहतर कर रहे हैं। मैं चाहती थी कि जिस व्यक्ति ने मेरे साथ गलत किया, वह मेरा चेहरा देखे और पछताए कि उसने क्या खो दिया है। मैं अपने करियर में अच्छा कर रही हूं।’

read more : The Swimmers Movie Download in Hindi: रिलीज से पहले ही Leak हुई ‘The Swimmers’, फिल्म के HD क्वॉलिटी में ‘लीक’ होने की खबर