Dulha Dulhan Insta Reels: ‘मिलन की जल्द है…शादी तो होती रहेगी, पहले कर लूं ये काम…’ मंडप में दुल्हन के साथ ऐसा काम करने लगा दूल्हा
Dulha Dulhan Insta Reels 'शादी तो होती रहेगी, पहले कर लूं ये काम...' मंडप में बैठकर दुल्हन के साथ ऐसा काम करने लगा दूल्हा, देखकर दंग रह गए मेहमान
नई दिल्ली: Dulha Dulhan Insta Reels सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। कई बार वायरल वीडियो ने किसी को रातोरात स्टार बना दिया तो किसी की पोल भी खोलकर रख दी है। ऐसा ही एक शादी समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर कोई दूल्हे की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं तो दूसरी ओर कई ऐसे लोग हैं जो उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।
Dulha Dulhan Insta Reels सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन शादी के मंडप में बैठे हुए हैं। पहले दूल्हा-दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता है और उसके बाद रील बनाने लगता है। वीडियो में विवाह फिल्म का गाना बजते हुए सुना जा सकता है। दूल्हे को वीडियो बनाते देख शादी में आए मेहमानों की हंसी छूट गई।
वीडियो को Hasna Zaroori Hai नाम के यूजर ने अपने X अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को अब तक 62000 से अधिक लोगों ने देखा है, जबकि 1.5 हजार लोगों ने लाइक किया है।
शादी तो होती रहेगी, पहले reels बना लेता हूँ
😂😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/GmRIa8DXeQ— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) February 15, 2024
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



