शादी की रस्म में नए नवेले जीजा ने भरी महफिल में किया कुछ ऐसा…, शर्म से लाल हो गई साली, वायरल हो गया वीडियो
Jija aur sali ke masti ka video viral सोशल मीडिया पर जीजा-साली के मजाक से जुड़े कई वीडियो मिल जाएंगे। बहुत से लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे।
Jija-sali ke masti ka video viral
Jija-sali ke masti ka video viral : भारतीय शादियों में तरह-तरह की रस्मे हैं। इस दौरान बहुत मजाक भी होता है। और हां, जब बात हो जीजा-साली के बीच मजाक की, तो भैया… कहने ही क्या। सोशल मीडिया पर जीजा-साली के मजाक से जुड़े कई वीडियो मिल जाएंगे। ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है, जिसे देखकर बहुत से लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे।
रसगुल्ला का हो गया वीडियो वायरल
दरअसल, शादी की रस्म के दौरान साली ने अपने जीजा को ऐसे रसगुल्ला खिलाया कि वीडियो वायरल हो गया। यह क्लिप इंस्टाग्राम पेज ashiq.billota से 16 दिसंबर को पोस्ट किया गया था। हालांकि, इसकी पुष्टी नहीं हुई है कि यह वीडियो कब और कहां फिल्माया गया था।
Jija-sali ke masti ka video viral : इस क्लिप में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं। जहां कुछ लड़कियां भी मौजूद है। इस दौरान एक रस्म के लिए एक युवती दूल्हे को रसगुल्ला खिलाना चाहती है। पर दुल्हा काफी सतर्क नजर आता है। ऐसे में जब युवती रसगुल्ला दूल्हे के मुंह के पास लेकर जाती है, तो वह उसका हाथ पकड़ लेता है और रसगुल्ला खाने का प्रयास करता है। लेकिन इतने में युवती दूल्हे से पहले ही रसगुल्ला निपटा देती है।
View this post on Instagram
यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोग हंसने लगते हैं। इस इंस्टाग्राम रील को अबतक 1 लाख 31 हजार व्यूज और 5 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, यूजर्स इस पर मजेदार टिप्पणी भी कर रहे हैं। जैसे एक शख्स ने लिखा कि कमाल कर दिया।

Facebook



