बिना सेक्स किए ऐसे प्रेग्नेंट हुई महिला, फिर दिया बच्ची को जन्म, Youtube से मिली अहम मदद
बिना सेक्स ऐसे प्रेग्नेंट हुई महिला, फिर दिया बच्ची को जन्म, Youtube से मिली अहम मदद! Lady Become Pregnant without Sex get Support From Youtube
इंग्लैंड: यहां एक महिला की प्रेग्नेंसी चर्चा का विषय बन गया है। महिला ने एक ई बेबी को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि महिला का तलाक हो चुका है और उसका एक 5 साल का बच्चा भी है। लेकिन महिला दूसरी बार मां बनना चाहती थी, वो भी बिना शारीरिक संबंध बनाए। अंतत: महिला ने ऐसा विकल्प ढूंढ निकाला, जो अब एक मुद्दा बन गया है और उसकी हर जगह चर्चा हो रही है।
द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार 33 साल की स्टेफनी टेलर की एक दोस्त ने उसे एक ऐप के बारे में बताया जो टिंडर की तरह काम करता है। इस पर आप अपनी पसंद की प्रोफाइल चुन सकते हैं। स्टेफनी ने इसके लिए ऑनलाइन जानकारी जुटानी शुरू की। स्टेफनी ने बेबी ऐप के जरिए स्पर्म और इनसेमिनेशन किट ऑर्डर किया, जिस व्यक्ति से स्टेफनी ने स्पर्म खरीदा था, वो खुद इसे देने उसके घर आया था।
Read More: मुझे कम बोलने के लिए चेताती रही हैं, लेकिन खुद…दिग्गी ने उमा भारती को लिया आड़े हाथों
स्टेफनी ने यूट्यूब पर इस किट को इस्तेमाल करने का तरीका सीखा। पहली कोशिश में ही स्टेफनी प्रेग्नेंट हो गईं और उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया। स्टेफनी अपनी इस बच्ची को एक ‘चमत्कार’ मानती हैं और इसे ‘रियल ऑनलाइन बेबी’ बुलाती हैं। उन्होंने अपनी बच्ची का नाम इडेन रखा है।
वहीं, स्टेफनी ने यह भी कहा है कि अगर बच्ची अपने पिता से कभी मिलना चाहेगी तो उसे दिक्कत नहीं होगी। हालांकि पहले इस बच्चे को स्वीकार करने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन अब सब समान्य है।

Facebook



