मंडप में बैठे-बैठे ऐसा काम कर रही थी दुल्हन, देखकर दूल्हे के उड़े होश! जाने पूरा मामला
मंडप में बैठे-बैठे ऐसा काम कर रही थी दुल्हन, देखकर दूल्हे के उड़े होश! जाने पूरा मामला! mandap me baithkar iasa kam kar rahi thi dulhan
bride sleeping sitting in mandap
नई दिल्ली। mandap me baithkar iasa kam kar rahi thi dulhan इन दिनों देश में शादियों के सीजन चल रहे हैं। ऐसे मौके पर सोशल मीडिया पर शादियों के कई सारे वीडियो वायरल होते रहते है। खासकर दूल्हा दुल्हन का वीडियो तेजी से वायरल होता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दुल्हन मंडप पर ही बैठकर ऐसा काम करती है कि देखकर हर कोई हैरान हो जाता है।
mandap me baithkar iasa kam kar rahi thi dulhan वायरल हो रहे इस वीडियो में शादी की रस्मों के दौरान ब्राइड काफी ज्यादा थक जाती है और मंडप में ही सोने लगती है। लेकिन कुछ ही देर में उसकी आंख खुल जाती हैं और वो उबासी मारते हुए दोबारा रस्में देखने लगती है।
bride sleeping sitting in mandap
Read More: किंग खान के मन्नत के बाहर मची अफरातफरी, मौके पर पुलिस ने लिया ये एक्शन!
इस वायरल क्लिप को इंस्टाग्राम पर weddingworldpage नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। अब तक 4 हजार लोग ये पोस्ट देख चुके हैं। साथ ही यूजर्स इस पर लगातार अपने फनी कमेंट कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि शादी के दौरान निभाई जाने वाली रस्म इंसान को थका देती हैं। वहीं, ज्यादातर लोग ये कह रहे हैं कि नींद सबसे ज्यादा जरूरी है। फिर चाहे आपकी शादी ही क्यों ना हो रही हो। देखिए बाकी लोग कैसे रिएक्ट कर रहे हैं।

Facebook


