New Year Party viral letter: नए साल की पार्टी का आवेदन फॉर्म वायरल, पत्नी के सिग्नेचर के साथ बताना होगा दारू का ब्रांड…देखें
New Year Party viral letter 31st december new year part form viral come with wife or father signature
31 december new year part form viral
New Year Party viral letter: सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो और फोटो वायरल वीडियो होते रहते हैं। कल पूरी दुनिया भर में क्रिसमस मनाए जाना है। उसके एक हप्ते बाद नए साल की पार्टी का आयोजन होना है। इस पार्टी को लेकर दुनिया भर में तैयारियां शुरू हो गई है। इन तैयारियों को लेकर एक फॉर्म सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। जो बेहद फनी अंदाज में बनाया गया है।
इस वायरल लेटर में आप देख सकते हैं कि इसमे आपका नाम आपके दारू का नाम और साथ में किस चखने के साथ खाने के शौकीन हैं इस बारे में जानकारी मांगी गई है। इस लेटर में कुछ जरूरी सूचनाएं भी दी गई हैं। जैसे पार्टी में शामिल होने के लिए आपको 1100 रुपये का सहयोग करना होगा। साथ ही साथ आपको अपने घर वालों से पर्मीशन भी लेनी होगी।
New Year Party viral letter पर्मीशन का आलम कुछ ऐसा है कि यदि आपकी शादी नहीं हुई है तो आपको अपने पिता से साइन करवा कर फॉर्म जमा करना होगा, लेकिन यदि आपकी शादी हो गई है तो आपको अपनी बीवी से दस्तखत करवाने होगें। साथ ही साथ यदि आपने साइन के बिना फॉर्म जमा किया तो आपके आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा।

Facebook



