युवक ने कर दिया गजब का एक्सपेरिमेंट, आमलेट में डाल दी बीयर, लोगों ने किए ऐसे कमेंट…देखें

Omelet made by adding beer: The young man did an amazing experiment, put beer in the omelette, people commented like this... see

  •  
  • Publish Date - June 24, 2023 / 06:42 PM IST,
    Updated On - June 24, 2023 / 06:42 PM IST

Omelet made by adding beer : नई दिल्ली। देश दुनिया के लगभग सभी लोग खाने पीने के बड़े ही शौकीन होते हैं। इतना ही नहीं आजकल तो सोशल मीडिया पर भी खाने पीने के कई वीडियो वायरल होते है। जिसे बनाकर लोग पैसा भी कमाते हैं। वहीं कई लोग तो तरह तरह के व्यंजन बनाकर नया एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। जैसे केले की मिठाई, केक के पकोड़े, गुलाबजामुन के पकोड़े जैसे कई एक्सपेरिमेंट किए जाते है।

read more : WWE स्टार जॉन सीना ने शेयर की PM मोदी की तस्वीर, इस वजह से इंटरनेशनल मीडिया में फिर छा गए प्रधानमंत्री मोदी

Omelet made by adding beer : हालही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप अपना सिर पकड़ लेंगे। कई लोग अड्डा खाने में पसंद करते हैं तो वहीं आमलेट को उतना की ज्यादा पसंद किया जाता है। शराब के साथ कई लोग आमलेट खाते हैं। लेकिन एक ऐसा एक्सपेरिमेंट हुआ है जिसमें आपको शराब के साथ आमलेट खाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि भाई ने बीयर डालकर ही आमलेट बना दिया।

read more : Rubber Farming In Chhattisgarh: केरल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के इस जिले में होगी रबर की खेती, शुरू हुआ ये खास प्रयोग 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स चूल्हे पर पहले एक बड़ा सा तवा रखता है और फिर बीयर की एक बोतल निकालता है और उसे तवे पर डाल देता है। असल में वह तेल या रिफाइंड की जगह ऑमलेट बनाने के लिए बीयर का इस्तेमाल करता है। इतना ही नहीं, वह तवे पर ऑमलेट डालने के बाद फिर से उसमें ढेर सारा बीयर मिलाता है और फिर ऑमलेट को भुरजी की तरह बना देता है। उसके बाद वह ‘बीयर ऑमलेट’ ग्राहक को सर्व कर देता है। ऐसा ऑमलेट आपने शायद ही कभी कहीं खाया होगा और न ही किसी को अंडे के साथ इस तरह का फूड एक्सपेरिमेंट करते देखा होगा।

 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर foodiee_sahab नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 8 मिलियन यानी 80 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें