रिलेशनशिप में मिला धोखा तो पगलाई युवती, ऐसा काम कर बोली – मैं ट्राई करना चाहती थी कि क्या वह….

Online Dating Cheated: एक लड़की पिछले छह महीने से एक डेटिंग ऐप के जरिए न्यूजीलैंड की एक प्रोफाइल पर ऑनलाइन डेट कर रही थी और जब उससे मिलने गई तो तगड़ा धोखा हो गया। जब वह डेटिंग ऐप वाले शख्स से मिलने पहुंची तो वो कोई और नहीं बल्कि लड़की ही निकली।

  •  
  • Publish Date - October 17, 2022 / 05:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

Users relying on this dating app to do such things more than photos for blind dates, research revealed

ऑस्ट्रेलिया। Online Dating Cheated: प्यार में पागल कपल और रिलेशनशिप के दुनियाभर से कई तरह के मामले सामने आते रहते हैं।  अब समय ऐसा हो चुका है कि ऑनलाइन डेटिंग का भी प्रचलन खूब चल रहा है, लेकिन कई ऐसे मामले सामने आए जब दोनों तरफ से धोखा ही मिला हो। एक ऐसा ही मामला ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है, जब एक लड़की लंबे समय से चैट कर रही थी और जब उससे मिलने गई तो तगड़ा धोखा हो गया। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

भीड़ के हत्थे चढ़ा युवक! कर रहा था ऐसी हरकत, फिर जो हुआ…

छह महीने से कर रहे थे डेट

Online Dating Cheated: दरअसल, एक लड़की पिछले छह महीने से एक डेटिंग ऐप के जरिए न्यूजीलैंड की एक प्रोफाइल पर ऑनलाइन डेट कर रही थी। इसी बीच उन दोनों ने मिलने का प्लान बनाया। इसके लिए उन्होंने न्यूजीलैंड में एक होटल में तय किया और फिर यह तय हुआ कि इस समय दोनों मिलेंगे। चौकाने वाली बात ये है कि इन छह महीनों ने दोनों ने एक दूसरे की आवाज भी नहीं सुनी और ना ही दोनों ने एक दूसरे को वीडियो कॉल किया। जब भी वह लड़की वीडियो कॉलिंग के लिए कहती तो उधर से इस बात को टाल दी जाती थी।

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, ससुर-दामाद ने मिलकर खौफनाक वारदात को दिया था अंजाम, जानें मामला

जैसे ही दोनों एक जगह इकट्ठे हुए..
Online Dating Cheated: जब वह लड़की अपने प्उरेमी से मिलने न्यूजीलैंड पहुंची और जैसे ही दोनों एक जगह इकट्ठे हुए तो वह हैरान रह गई। इसका कारण यह था कि दोनों ही लड़कियां निकलीं। लड़की जिस शख्स को लड़का समझकर बात कर रही थी वह असल में एक लड़की निकली। लड़की ने जब उससे पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने जवाब दिया कि मैं टेस्ट करना चाहती थी कि क्या वह आएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें