Premature Menstruation: समय से पहले मासिक धर्म आना है खतरनाक! बढ़ सकता है इस बात का खतरा
Premature menstruation: समय से पहले मासिक धर्म आने से बढ़ सकता है मधुमेह का खतरा
Periods at early age
Premature menstruation may increase diabetes risk: नयी दिल्ली, 6 दिसंबर। ऐसी लड़कियां जिन्हें 13 साल की उम्र से पहले ही मासिक धर्म शुरू हो जाता है, उनके अधेड़ उम्र तक पहुंचने के साथ ही मधुमेह से पीड़ित होने का खतरा बढ़ जाता है। ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (बीएमजे) ‘न्यूट्रीशन, प्रिवेंशन एंड हेल्थ’ में प्रकाशित एक अमेरिकी शोध में यह पाया गया है।
शोध में यह भी पाया गया है कि जिन लड़कियों को विशेष रूप से 10 साल की उम्र से पहले मासिक धर्म शुरू होता है, उनके 65 साल की उम्र से पहले मधुमेह के साथ-साथ हृदयघात से पीड़ित होने का खतरा भी बढ़ जाता है। अमेरिकी शोध में 20 साल से 65 साल के बीच की 17 हजार से अधिक महिलाओं को शामिल किया गया था।
अमेरिका में तुलाने विश्वविद्यालय और ब्रिघम एवं महिला अस्पताल के शोधकर्ताओं ने कहा कि एक प्रायोगिक अध्ययन होने के कारण, वे मासिक धर्म का मधुमेह और हृदयघात के संबंधों के पीछे के कारणों का पता नहीं लगा सके हैं।
Premature menstruation may increase diabetes risk
वैज्ञानिकों ने अपने शोध में कहा कि कम उम्र में पहला मासिक धर्म आना महिलाओं में कार्डियोमेटाबोलिक रोग प्रक्षेपवक्र के प्रारंभिक संकेतकों में से एक हो सकता है।
इस अध्ययन में शामिल महिलाएं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधि अनुभागीय राष्ट्रीय स्वास्थ्य और पोषण परीक्षा सर्वेक्षण 1999-2018 से आई थीं। शोध में शामिल महिलाओं ने वह उम्र निर्दिष्ट की थी जिस उम्र में उनका पहला मासिक धर्म शुरू हुआ था।
शोधकर्ताओं ने पाया कि अध्ययन में शामिल हुईं महिलाओं में से लगभग 10 प्रतिशत या 1773 महिलाओं में टाइप 2 मधुमेह से पीड़ित होने की सूचना दी। इसके अलावा, इनमें से 11.5 प्रतिशत या 203 महिलाओं ने किसी न किसी प्रकार की हृदय संबंधी बीमारी से पीड़ित होने की जानकारी दी।
शोधकर्ताओं ने जीवन में जल्दी मासिक धर्म शुरू होने के कारण टाइप 2 मधुमेह के बढ़ते जोखिम की मात्रा निर्धारित की। शोध में पता चला कि टाइप 2 मधुमेह से पीड़ित 32 प्रतिशत महिलाएं ऐसी हैं जिनमें 10 वर्ष या उससे पहले मासिक धर्म शुरू हुआ था, 14 प्रतिशत महिलाओं में 11 वर्ष की आयु के दौरान जबकि 29 प्रतिशत महिलाओं को 12 वर्ष की आयु के दौरान पहला मासिक धर्म आया था।
उन्होंने यह भी पाया कि 10 साल की उम्र से पहले मासिक धर्म होने के बाद अधेड़ उम्र में मधुमेह से पीड़ित होने वालीं 65 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं में हृदयघात का खतरा दोगुना से भी अधिक हो जाता है।

Facebook



