Baba Vanga July 2025 Prediction: सावधान! जुलाई 2025 में होने वाली है खतरनाक घटना, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सुनकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन
Baba Vanga July 2025 Prediction: सावधान! जुलाई 2025 में होने वाली है खतरनाक घटना, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सुनकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन
Baba Vanga July 2025 Prediction/Image credit: IBC24 file photo
- साल 2025 के जुलाई महीने को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी
- 2025 में युद्ध को लेकर की थी भविष्यवाणी
- जापान में विनाशकारी सुनामी आ सकती है
Baba Vanga July 2025 Prediction: बाबा वेंगा का भविष्यवाणियों के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा। उनकी ऐसी कई भविष्यवाणियां हैं, जो अब तक सच साबित हुई है। ऐसे में बाबा वेंगा द्वारा साल 2025 के जुलाई महीने को लेकर की गई एक खतरनाक भविष्यवाणी चर्चा का विषय बनी हुई है। आइए जानते हैं कि ऐसी कौनसी भविष्यवाणी है , जिससे जानकर लोगों के पैरों तले जमीन खिसकी सकती है।
Read more: Khalistani Anti-Hindu Parade: खालिस्तानियों ने हिंदुओं के खिलाफ उगला जहर, पीएम मोदी-अमित शाह को पिंजरे में बंद दिखाकर कर दी ये बड़ी मांग
जापान में आ सकती है विनाशकारी सुनामी
बाबा वेंगा ने मरने से पहले जुलाई 2025 को लेकर एक शॉकिंग भविष्यवाणी की थी कि जुलाई 2025 में जापान में विनाशकारी सुनामी आ सकती है। बता दें कि, साल 2011 में भी वहां सुनामी आ चुकी है जिस वजह से भारी तबाही हुई थी। अगर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी पर विश्वास किया जाए तो 2025 में आने वाली भविष्यवाणी 2011 से तीन गुना विनाशकारी हो सकती है। अगर जापान में ऐसी तबाही आती है तो इसका असर फिलीपींस, ताइवान, इंडोनेशिया और कई अन्य क्षेत्रों पर भी पड़ेगा।
Read more: Credit Card for Business: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 5 लाख रुपये लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड मिलेगा, जानें कैसे मिलेगा यह फायदा
2025 में युद्ध को लेकर की थी भविष्यवाणी
बता दें कि, बाबा वेंगा ने साल 2025 में युद्ध को लेकर भी भविष्यवाणी की थी। अब ये कहीं न कहीं सच भी साबित होती दिख रही है। क्योंकि पहलगाम आतंकी के बाद भारत-पाक के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। किसी भी वक्त दोनों के बीच युद्ध होनों की संभावना है। भारत ने तो पाक के खिलाफ कई बड़े कदम भी उठा लिए हैं जो उसके लिए चिंता का विषय बन गए हैं।

Facebook



