Credit Card for Business: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 5 लाख रुपये लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड मिलेगा, जानें कैसे मिलेगा यह फायदा

Credit Card for Business: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 5 लाख रुपये लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड मिलेगा, जानें कैसे मिलेगा यह फायदा

Credit Card for Business: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 5 लाख रुपये लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड मिलेगा, जानें कैसे मिलेगा यह फायदा

India Becomes 4th Largest Economy/Image Credit: IBC24 News Customize)

Modified Date: May 5, 2025 / 05:50 pm IST
Published Date: May 5, 2025 5:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख रुपये लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड मिलेगा।
  • क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किया गया।
  • नीति आयोग ने एमएसएमई के लिए लोन और ब्याज सब्सिडी योजनाओं को सरल बनाने का सुझाव दिया।

Credit Card for Business: केंद्रीय बजट 2025-26 में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) को सशक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। इनमें से एक बड़ा ऐलान सूक्ष्म उद्यमों के लिए क्रेडिट कार्ड का है। इस कार्ड की लिमिट 5 लाख रुपये तक रखी गई है और पहले साल में 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे। यह क्रेडिट कार्ड उद्यम पोर्टल पर रजिस्टर्ड सूक्ष्म उद्यमों को मिलेगा।

क्रेडिट कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

– यदि आप भी इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उद्यम पोर्टल (msme.gov.in) पर जाना होगा।
– वहां Quick Links सेक्शन में Udyam Registration पर क्लिक करें।
– इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज और पात्रता की जानकारी लें और प्रक्रिया पूरी करें।
– इस तरीके से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्टर्ड सूक्ष्म उद्यमों के लिए इस क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध होगी।

क्रेडिट गारंटी कवर में भी बढ़ोतरी

बजट में सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये कर दिया गया है। साथ ही, स्टार्टअप के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में लोन पर 1% की कम शुल्क के साथ गारंटी कवर को 20 करोड़ रुपये तक बढ़ाया गया है।

 ⁠

नीति आयोग का सुझाव

नीति आयोग ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए लोन और ब्याज सब्सिडी योजनाओं को आसान बनाने का सुझाव दिया है। इसके तहत राज्य स्तर पर इन योजनाओं के पात्रता मानदंड को ज्यादा सरल बनाने की बात कही गई है ताकि एमएसएमई की प्रतिस्पर्धा क्षमता में बढ़ोतरी हो सके।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।