‘लंबी, पतली और गोरी’ नहीं… चाहिए ऐसी दुल्हन जिसे ना हो सोशल मीडिया की लत, विज्ञापन वायरल
'लंबी, पतली और गोरी' नहीं... चाहिए ऐसी दुल्हन जिसे ना हो सोशल मीडिया की लत, विज्ञापन वायरल
Bride demands to wear night suit
नई दिल्ली। वैवाहिक विज्ञापन में अक्सर लोगों की मांग होती है कि संभावित दुल्हन ‘लंबी, पतली और गोरी’ होनी चाहिए। लेकिन सोशल मीडिया के दौरान में वायरल हो रहे इस विज्ञापन को पढ़कर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। इसे लेकर कई लोगों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है।
Read More News: रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत, बॉम्बे हाईकोर्ट से मिली जमानत
दरअसल एक शख्स ने अपनी होने वाली बहू की तलाश में विज्ञापन दिया है। इस विज्ञापन में लिखा गया है कि दुल्हन ‘सुंदर, लंबी, पतली जैसी कोई मांग नहीं है बस दुल्हन को सोशल मीडिया की लत नहीं होनी चाहिए। वहीं शर्त बस इतना है कि उसे सोशल मीडिया की आदत नहीं होनी चाहिए।

Read More News: शाहीन बाग पर SC का फैसला- सार्वजनिक जगहों-सड़कों पर नहीं हो सकता अनिश्चितकाल तक धरना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विज्ञापन पर लोग फनी कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि लोगों के सोशल मीडिया और स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की लत में दिनोदिन इजाफा होता जा रहा है। वहीं सामने आए अज्ञात शख्स की ये इच्छा ऐसा लग रहा है कि अब लोग अब योग्य दुल्हनों के लिए कुछ मानदंड बदल रहे हैं।
Read More News:7 अक्टूबर : मिशनरीज ऑफ चैरिटी का स्थापना दिवस

Facebook



