Math Teaching Viral video: गाने के अंदाज में पढ़ाई त्रिकोणमिती, विदेश में भारतीय टीचर का वायरल हो रहा ये वीडयो.. देखें वीडियो

Studying trigonometry in the style of singing, this video of an Indian teacher abroad is going viral. Watch video गाने के अंदाज में पढ़ाई त्रिकोणमिती

  •  
  • Publish Date - October 18, 2022 / 05:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

Math Teaching Viral Video

Math Teaching Viral video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक गणित विषय के शिक्षक छात्रों को त्रिकोंणमिती पढ़ाते हुए देख रहे हैं। शिक्षक के पढ़ाने का तरीका इतना रोचंक हैं कि आप देख कर कहेंगे। ये शिक्षक मेरे स्कूल में होने चाहिए या फिर मैं इस शिक्षक से क्यूं नहीं पढ़ा। वीडियों भारत के बाहर का नजर आ रहा है। जिसमें गानें के अंदाज में शिक्षक छात्रों को ट्रिग्नोमेंट्री की एंगल वैल्यू याद करा रहे हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: Gold-Silver Rate Today : सोना-चांदी के दामों में हुआ बदलाव, यहां देखें आज के लेटेस्ट रेट 

Math Teaching Viral videoवीडियो सोशल मीडिया में आते ही ट्रेंड कर रहा हैं। लोग भारतीय शिक्षक की तारीफें कर रहे हैं। गानें के अंदाज में झूम -झूम कर शिक्षक का पढ़ाना एक अलग वैल्यू की ओर छात्रों को ले जा रहा हैं। वीडियों को ट्वीटर हैंडल पर ऐ के इंस्पायर नाम के पेज पर शेयर किया गया हैं। जिसके बाद इसमें अभी तक साढ़े 9 लाख से अधिक व्यू आ चुके हैं।

लोगों ने लिखी ऐसी बातें  

Math Teaching Viral video यूजर्स के बड़े शानदार कमेंट देखने को मिले हैं। जिसमें एक यूजर ने कमेंट कर लिखा हम यूपी बोर्ड से थे वहां LAL/KKA पढ़ाया गया था। तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि हमने 8 तक हिंदी मीडियम में पढ़ाई की है। हिंदी मीडियम में ट्रिग्नोमेट्री एंगल का वैल्यू याद करना आसान होता हैं।