Indias Unique Wedding Rule: देश के इस क्षेत्र में पहले ‘लिव इन’ में रहता है कपल, फिर परिजन कराते हैं शादी! जानें

India's Unique Wedding Rule: यहीं शादी को लेकर कुछ नियम हैं, पहले लड़के और लड़कियां एक-दूसरे के साथ रहकर एक-दूसरे को समझने की कोशिश करते हैं और साथ में कुछ समय बिताते हैं। बाद में इनकी शादी को लेकर प्रक्रिया शुरू की जाती है।

Indias Unique Wedding Rule: देश के इस क्षेत्र में पहले ‘लिव इन’ में रहता है कपल, फिर परिजन कराते हैं शादी! जानें

Indias Unique Wedding Rule

Modified Date: August 23, 2024 / 11:15 pm IST
Published Date: August 23, 2024 11:04 pm IST

Indias Unique Wedding Rule: देश में पाए जाने वाले आदिवासी समाज के भी अपने खास नियम और कायदे है। जो लोगों के बीच चर्चा का विषय होते हैं। छत्तीसगढ़ का बस्तर क्षेत्र बेहद रोचक जगह है। इन लोगों को हमेशा से यह बताया जाता रहा है कि वे समाज के बाकी लोगों से बिलकुल अलग हैं।

यहीं शादी को लेकर कुछ नियम हैं, पहले लड़के और लड़कियां एक-दूसरे के साथ रहकर एक-दूसरे को समझने की कोशिश करते हैं और साथ में कुछ समय बिताते हैं। बाद में इनकी शादी को लेकर प्रक्रिया शुरू की जाती है।

 ⁠

भारत में विविधताओं के बीच देश में एक ऐसा इलाका भी है जहां लोग शादी से पहले साथ रहना पसंद करते हैं और फिर शादी करते हैं। ये इलाका आमतौर पर आदिवासी समुदाय का है। यहां के लोग अपने एक पुराने रीति-रिवाज के हिसाब से शादी करते हैं। उनके लिए शादी से पहले साथ रहना आम बात है।

read more:  सार्वजनिक वाई-फाई सेवा प्रदाताओं के लिए ब्रॉडबैंड शुल्क घटाने का प्रस्ताव

मुरिया जनजाति के नियम

Indias Unique Wedding Rule मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में रहने वाली मुरिया या मुड़िया जनजाति में एक पुरानी परंपरा है। इस परंपरा के अनुसार लड़का और लड़की शादी से पहले एक-दूसरे को जानने के लिए साथ रहते हैं। उनके परिवार और समाज इस रिश्ते में उनकी मदद करते हैं। उनके लिए एक अलग घर भी बनाया जाता है जिसे घोटुल कहा जाता है।

कुछ दिनों तक लड़का और लड़की घोटुल में साथ रहते हैं। घोटुल एक बड़ा सा आंगन वाला घर होता है, जिसे बांस और मिट्टी से बनाया जाता है। छत्तीसगढ़ के बस्तर और आसपास के इलाकों में रहने वाली मुरिया या माड़िया जनजाति के लोग इस परंपरा को मानते हैं। इस दौरान लड़का और लड़की एक-दूसरे को जानने और समझने की कोशिश करते हैं।

read more:  नेपाल में भारतीय पर्यटक बस के नदी में गिरने से 27 पर्यटकों की मौत, 16 घायल

कुछ समय साथ रहने के बाद, लड़का और लड़की एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में चुनते हैं। घोटुल में रहने वाले लड़कों को चेलिक और लड़कियों को मोटियारी कहा जाता है। यह परंपरा आज भी इस जनजाति में जारी है और लोग एक-दूसरे को इसे मानने के लिए प्रोत्साहित करते हैं।

घोटुल में कुछ समय बिताने के बाद, चेलिक और मोटियारी एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में चुन लेते हैं और उनके परिवार वाले भी इसमें सहयोग करते हैं। हालांकि अब तो वैसे भी ये चलन सब जगह हो गया है और पार्टनर बनने से पहले कपल एक दूसरे को अच्छे से समझबूझकर शादी करते हैं। लेकिन कमाल की बात है कि आदिवासी समुदाय में यह सदियों से विद्यमान है।

read more: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर शनिवार से शुरु होगा पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com