शादी के पहले चचेरे भाई के साथ गायब हुआ दूल्हा, फेशियल करवाने के बहाने निकला था घर से, जानें क्या है पूरा मामला

groom disappeared before marriage : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले स्थित बसरेहर के खडकोली से एक शादी के पहले दूल्हे के गायब होने का चौकाने वाला

शादी के पहले चचेरे भाई के साथ गायब हुआ दूल्हा, फेशियल करवाने के बहाने निकला था घर से, जानें क्या है पूरा मामला

Dulhe ne shadi se pehle kr diya bada kand

Modified Date: February 16, 2023 / 05:25 pm IST
Published Date: February 16, 2023 5:25 pm IST

लखनऊ : groom disappeared before marriage : उत्तर प्रदेश के इटावा जिले स्थित बसरेहर के खडकोली से एक शादी के पहले दूल्हे के गायब होने का चौकाने वाला मामला सामने आया है। बताया गया कि दूल्हा घर से फेशियल कराने के लिए दो दिन पहले चचेरे भाई के साथ निकला था, लेकिन वह दोनों ही वापस अब तक नहीं लौते। दोनों ही भाई लापता हो गए है। शादी वाले घर में अब सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग दूल्हे की खोजबीन में लगे हुए हैं। बसरेहर थाने में परिजनों में दूल्हे की गुमशुदगी की तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें : पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में अर्जी लगाने आई महिला की मौत, ‘8 महीने पहले चमत्कार से हुई थी जिंदा’ पति ने किया दावा

गायब हुआ दूल्हा

groom disappeared before marriage : इटावा के बसरेहर इलाके खडकोली गांव में शादी के घर में सन्नाटा पसरा हुआ है। किशन नाम का युवक शादी से दो दिन पहले अपने चचेरे भाई के साथ गांव से इटावा शहर फेशियल कराने के बहाने निकला था। तब से दूल्हा किशन व उसके चचेरे भाई का कुछ अता-पता नहीं है। दूल्हे की बारात आगरा जानी थी। 12 फरवरी से गायब हुए दूल्हे को लेकर घर में सन्नाटा पसरा हुआ है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : नहीं रहे भारत को स्वर्ण पदक दिलाने वाले दिग्गज खिलाड़ी, लंबी बीमारी के चलते हुआ निधन… 

चचेरे भाई से पूछताछ कर रही पुलिस

groom disappeared before marriage : दूल्हे के चाचा ने बताया कि किशन लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में एसी मैकेनिक का काम करता था। दूल्हे की पसंद से ही रिश्ता तय किया गया था। शादी से पहले सारे कामकाज खुद किशन ने निपटाए थे। शादी के कार्ड भी किशन ने ही बांटे थे। गांव में भी किसी से रंजिश नहीं है। ऐसे में दूल्हा क्यों घर से चला गया, कुछ समझ में नहीं आ रहा है।

वहीं इस बारे में एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि परिजनों के द्वारा एक तहरीर बसरेहर थाने पर दी गई थी, जिसके बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया था। दूल्हे के चचेरे भाई को चित्रकूट से बरामद कर लिया गया है। हालांकि, दूल्हे का अभी तक कुछ पता नहीं चला है। दूल्हे के चचेरे भाई से पूछताछ जारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.