दुल्हन करती रह गई इंतजार… सेफ हाउस से अचानक गायब हुआ दूल्हा, 15 दिन पहले की थी लव मैरिज
The groom suddenly disappeared leaving the bride from the safe house दुल्हन करती रह गई इंतजार... सेफ हाउस से अचानक गायब हुआ दुल्हा
The groom suddenly disappeared leaving
The groom suddenly disappeared leaving : रोहतक। 15 दिन पहले लव मैरिज करने वाला दूल्हा शहर के सेफ हाउस से अचानक गायब हो गया। पति के लापता होने के बाद दुल्हन इंतजार करती रही, लेकिन युवक लौट कर नहीं आया। फिलहाल पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रोहतक के गांव सुंडाना निवासी प्रदीप कुमार ने झज्जर के गांव खुंगाई निवासी सविता के साथ बीती 14 अक्टूबर को आर्य समाज विवाह मंडल में शादी की थी। शादी के बाद दोनों को जान का खतरा सता रहा था। इसलिए नव विवाहित जोड़ ने रोहतक अदालत में जाकर सुरक्षा की मांग की थी।
कोर्ट ने दोनों को 21 अक्टूबर से 2 नवंबर के लिए सेफ हाउस रोहतक में भेजा था। इसी बीच प्रेमी युवक किसी को बिना बताए ही सेफ हाउस से लापता हो गया।
The groom suddenly disappeared leaving : बताया जा रहा है कि लापता हुए युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित दो मामले दर्ज हैं। सिटी पुलिस थाना में दर्ज पोक्सो एक्ट के मुकदमे में जांच अधिकारी ने आरोपी युवक से पूछताछ की गई थी। इसके बाद रात को ही वह सेफ हाउस से लापता हो गया।
प्रेमी युवक की पत्नी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसका पति प्रदीप लापता हो गया है। उसने पति को तलाशने की कोशिश भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने प्रदीप के लापता होने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Facebook



