ड्राइवर के इस अनोखे अंदाज पे फिदा हुई करोड़पति महिला, इंटरव्यू में बताया अपने प्यार की दास्तां

The millionaire woman was impressed by this unique style of the driver, told the story of her love in the interview

ड्राइवर के इस अनोखे अंदाज पे फिदा हुई करोड़पति महिला, इंटरव्यू  में बताया अपने प्यार की दास्तां

millionaire woman was impressed by unique style of the driver

Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: November 2, 2022 2:23 pm IST

love at first sight; प्यार कब और कहां हो जाए ये कोई नहीं जनता। अक्सर लोग सच्चे प्यार की तलाश में दूर दूर तक जाते है, ताकि उन्हें उनका प्यार मिल जाए। इसके बाद भी ऐसे कई लोग हैं जिन्हें उनका प्यार नहीं मिलता या फिर प्यार नहीं होता । लेकिन कभी ऐसा भी होता की प्यार हमारी आखों के सामने होता है फिर भी हम उसे पहचान नहीं पाते । लेकिन कुछ ऐसे भाग्यशाली भी हैं जो इस प्यार को पहचान लेते है। आज हम आपको ऐसा ही love at first sight का दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे है । जिसे जानकर आप शायद यकीन ना करें ।

यह भी पढ़े: Astrology Parenting Tips for Children : जानिए बच्चों को बुरी संगत से बचाने के ज्योतिष टोटके व उपाय

करोड़पति महिला को ड्राइवर से हुआ प्यार

love at first sight: ऐसा ही एक अनोखा किस्सा पाकिस्तान से सामने आया है। जहां एक करोड़पति महिला को अपने ड्राइवर से प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार महिला ने अपने ड्राइवर के साथ अक्सर गाड़ी सीखने जाया करती थी। इस दौरान महिला अपने ड्राइवर के ऐसे अनोखे अंदाज़ से फिदा हो गई जैसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। बता दें कि करोड़पति महिला अपने ड्राइवर के गियर बदलने के अंदाज पर फिदा हो गई। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया ।

यह भी पढ़े: किसानों को नहीं मिलेगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ, जानें वजह…

 ⁠

इंटरव्यू के जरिए अनोखी लव स्टोरी के बारे महिला ने बताई पूरी दस्ता

love at first sight; अपनी अनोखी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए महिला ने डेली पाकिस्तान को इंटरव्यू देते हुए बताया कि उनके पति जो पहले ड्राइवर थे, उसे कार सिखाने के लिए ले जाते थे. गाड़ी सीखने के दौरान महिला को ड्राइवर के गियर बदलने का अंदाज काफी ज्यादा भा गया था. यानी ड्राइवर जिस तरह से गियर को बदलता था, मालकिन को यह देखना काफी अच्छा लगता था । इसी अंदाज पर ही वह फिदा हो गई और ड्राइवर को दिल दे दिया।

यह भी पढ़े: अमेरिका: कंसास में हैलोवीन पार्टी में गोलीबारी के बाद एक की मौत, छह घायल

महिला ने अपने पति के लिए एक गाना किया समर्पित

love at first sight: इंटरव्यू के दौरान जब महिला से पूछा गया कि वह अपने पति के लिए कौनसा गाना डेडिकेट करना चाहेंगी. महिला ने हिंदी गाने ‘हम तुम एक कमरे में बंद हों और चाबी गुम जाए’ का नाम लिया. इसके साथ ही गाने की शुरुआती लाइनों को गुनगुनाया भी. वहीं जब रिपोर्टर ने पति से मजाकिया लहजे में गाने की लाइन बोलते हुए कहा कि ‘चाबी गुम’ तो ड्राइवर से पति बने शख्स ने हंसते हुए कहा कि अब तो कार भी गुम।

 


लेखक के बारे में