ये है दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, नाम जानकर आएगी हंसी, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
The world's most expensive insect, you will be surprised to know its price : ये है दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, नाम जानकर आएगी हंसी, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
नई दिल्ली । The world’s most expensive insect, प्रकृति में एक से बढ़कर एक चीज मौजूद हैं। जिसके कारण प्रकृति को दुनिया का सबसे बड़ा अजूबा माना जाता हैं। यहां वो सब मौजूद है जिसकी जरुरत आदि से लेकर अनादिकाल के लोगों की होती हैं। विज्ञान भले ही ( The world’s most expensive insec ) कितनी तरक्की कर लें लेकिन प्रकृति से आगे नहीं बढ़ सकता। क्योंकि जहां विज्ञान की सोच खत्म होती हैं, वहां से प्रकृति का खेल शुरु होता हैं। आज हम प्रकृति में पाए जाने वाले दुनिया की सबसे महंगे कीड़े के बारें में बताएंगे। जिसकी कीमत ( The world’s most expensive insec ) और औषधिय गुण सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
Read more : इस वजह से कैटरीना ने की विक्की से शादी, क्यों तोड़ा सलमान और रणबीर से रिश्ता ? जानकर होगी हैरानी…
The world’s most expensive insect हम जिस कीड़े के बारें में बात कर रहे हैं उसका नाम स्टैग बीटल हैं। स्टैग बीटल ( The world’s most expensive insec ) कीड़े का आकार लगभग 2 से 4.8 इंच के बीच होता हैं। कहा जाता है कि ये प्रकृति में मौजूद सबसे अजीब और दुर्लभ प्रजाति के कीड़ों मे से एक हैं। इस कीड़े को आप इसके काले सिर से निकले सींगों से पहचान सकते हैं।
Read more : sarkari naukri : 80 पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन, जानें कितनी मिलेगी सैलरी
The world’s most expensive insect कुछ सालों पहले एक जापानी ब्रीडर ने अपने स्टैग बीटल को करीब 65 ( The world’s most expensive insec ) लाख रुपये में बेचा था। इस कीड़े को लोग एक करोड़ रुपये तक खर्च कर खरीदने को तैयार रहते हैं। लोग इसके कीड़े को शौक से पालते हैं। दावे के मुताबिक, इस कीड़े से कई दवाइयां बनती हैं। यह कीड़ा गर्म जगहों पर रहता है। सर्दियों में कई स्टैग बीटल की ( The world’s most expensive insec ) मौत हो जाती है। सर्द जगहों पर खाद और कूड़े के ढेर के नीचे गरम जगहों पर यह जिंदा रह सकता है। स्टैग बीटल करीब सात साल तक जिंदा रह सकता है।

Facebook



