Unique Wedding! When the budget was low, the young man did such a

अनोखी शादी! बजट कम होने पर युवक ने लगाया ऐसा जुगाड़, मेहमान भी देखकर रह गए दंग

Wedding News: अनोखी शादी! बजट कम होने पर युवक ने लगाया ऐसा जुगाड़, the young man did such a jugaad, the guests were also stunned to see

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : August 20, 2022/12:11 pm IST

नई दिल्ली।Wedding News: शादी एक ऐसा पल होता है जिसके बाद जीवन पूरी तरह बदल जाता है। शादी में लोग मस्ती करने से पीछे नहीं हटते। हर किसी की इच्छा होती है कि वो अपनी शादी में किसी भी तरह की कमी महसूस न करें और धूमधाम से शादी सेलिब्रेट करें। लेकिन इन सब के लिए अच्छें बजट की आवश्यकता होती है, बजट ही तय करता है कि कितना खर्च करना हैं। पर एक कपल के पास काफी कोशिशों के बाद भी बजट नहीं बन पा रहा था तो उन्होंने अजीबोगरीब तरीका खोज निकाला। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हाल ही में एक शख्स ने ऐसा अनुभव एक शेयर किया। उसने एक दूल्हा-दुल्हन के बारे में बताया जो अपनी शादी का बजट प्लान कर रहे थे, मगर उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं हो पा रहे थे। ऐसे में उन्होंने मेहमानों से ही पैसे लेने का मन बना लिया।       >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<< 

पुरुषों के होते हैं ये गहरे राज, लाख कोशिशों के बाद भी नहीं जान पाती महिलाएं,जानें यहां

 

मेहमानों से ही मांगे पैसे

Wedding News: सोशल मीडिया पर पोस्ट कर शख्स ने लिखा- “उसके जानने वाला एक कपल हाल ही में शादी कर रहा था तो उन्होंने डिजिटल निमंत्रण भेजा। उसमें लिखा था कि उनके पास बजट नहीं है इसलिए वो मेहमानों से कॉन्ट्रीब्यूशन चाहते हैं। निमंत्रण के साथ एक लिंक भी था जिसपर क्लिक कर लोग ऑनलाइन पेमेंट कर सकते थे।  शख्स ने आगे बताया कि वो शादी ने काम की वजह से नहीं जा सकता था इसलिए उसने एक छोटा कॉन्ट्रीब्यूशन कर दिया। जब उसके दोस्त शादी से लौटे तो उन्होंने जो बताया वो जानकर शख्स चौंक गया।

ममता हुई शर्मशार! पिता ने मासूम के साथ की हैवानियत, तो मां ने भी की ऐसी हरकत

पैसों के हिसाब से किया मेहमानों को आमांत्रित

Wedding News: शादी में हर व्यक्ति को आने का अलग वक्त बताया गया था जो उनके दिए हुए रुपयों के अनुसार था। जिसने ज्यादा रुपये दिए थे वो शादी, डिनर और रिसेप्शन में आमंत्रित किए गए थे। कपल ने म्यूजिक इंडस्ट्री के अपने कुछ दोस्तों को रिस्पेशन पर बजाने के लिए बुक किया था। ऐसे में जिन लोगों ने कम रुपये दिए थे उन्हें उस म्यूजिक कॉन्सर्ट के बाद बुलाया गया था।” कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए कहा कि क्राउफंडिंग कर के शादी करने से अच्छा है कि इंसान और छोटे स्तर पर शादी करे या फिर कोर्ट मैरेज कर ले।

आईबीसी24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें