कोचिंग टीचर को भगा लाई लड़की, फिर मां-बाप को दी धमकी, बोली- ‘खरोंच भी आई तो…’, वायरल हुआ वीडियो

Video of girl eloping with coaching teacher goes viral लड़की ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ही मां-बाप को धमकी भी दे डाली।

कोचिंग टीचर को भगा लाई लड़की, फिर मां-बाप को दी धमकी, बोली- ‘खरोंच भी आई तो…’, वायरल हुआ वीडियो

Video of girl eloping with coaching teacher goes viral

Modified Date: December 19, 2022 / 10:23 pm IST
Published Date: December 19, 2022 10:23 pm IST

Video of girl eloping with coaching teacher goes viral: बेतिया। बिहार के बेतिया जिले से एक हैरतअंगेज वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक लड़की ने कोचिंग टीचर के साथ भागकर शादी कर ली। इतना ही नहीं लड़की ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ही मां-बाप को धमकी भी दे डाली। उसने कहा कि मैं प्रमी को भगा लाई हूं। ससुराल वालों को खरोंच आया तो मम्मी-पापा को सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाऊंगी क्योंकि मेरे माता-पिता को अच्छे से मालूम है कि मैं कितनी जिद्दी हूं।

Read more: New Business Ideas: जॉब करते-करते शुरू करें ये खास बिजनेस, हर महीने होगी लाखों रुपये की कमाई 

जानकारी के अनुसार, मामला बेतिया जिले के चनपटिया प्रखंड के सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र का है, जहां पर अंजली कुमारी नाम की एक लड़की ने चंदन नाम के कोचिंग टीचर से भागकर शादी कर ली। उसने वीडियो जारी कर कहा कि मैं खुद प्रेमी के साथ शादी कर भागी हूं। मेरे मम्मी-पापा मेरे पति और उनके परिजनों पर एफआईआर दर्ज करवा परेशान कर रहे हैं। अगर ससुराल वाले को खरोंच भी आई तो मम्मी-पापा को सुप्रीम कोर्ट तक ले जाऊंगी। मेरे मां-पिता को पता ही होगा मैं कितनी जिद्दी हूं।

 ⁠

Read more: Karishma Sharma की ये हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया में हुई वायरल 

Video of girl eloping with coaching teacher goes viral: वहीं अंजली ने 2 मिनट 27 सेकेंड का वीडियो जारी कर बेतिया डीएम, एसपी और सिरसिया ओपी थाना अध्यक्ष से सुरक्षा की गुहार लगाई है। बता दें कि लड़की के पिता ने मुखिया सहित 5 लोगों पर मामला दर्ज करवाया है। इसके अतिरिक्त पुलिस का कहना है कि लड़के-लड़की सहित सभी आरोपियों की तलाश जारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में