Vinod Kumar Vlogger ( instauncle_9 ) / iMAGE Source : Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क : सोशल मीडिया की दुनिया में अक्सर युवा चेहरों का बोलबाला रहता है, लेकिन यूपी के विनोद कुमार ने इस धारणा को पूरी तरह बदल दिया है। 70 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के विनोद कुमार ने इंस्टाग्राम ( instauncle_9 ) रील्स के ज़रिये व्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखा है। विनोद कुमार ने अपना पहला व्लॉग बहुत ही सादगी के साथ साझा किया। Uttar Pradesh Viral Video हैरानी की बात यह है कि बिना किसी ताम-झाम या एडिटिंग के, सिर्फ 48 घंटों के भीतर उनके इस वीडियो को 22.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने ढेरों कमेंट कर जमकर प्यार बरसाया है।
70 साल की उम्र में, जहाँ लोग अक्सर रिटायरमेंट के बाद शांत जीवन बिताते हैं, विनोद कुमार ने व्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखकर सबको हैरान कर दिया है। वीडियो की सबसे खास बात विनोद जी की ईमानदारी रही। 70 Year Old Blogger, उन्होंने कैमरे के सामने मासूमियत से स्वीकार किया कि उन्हें व्लॉगिंग के कायदे-कानून या तकनीक की ज्यादा समझ नहीं है। उन्होंने कहा, “मैंने पहले कभी व्लॉग नहीं बनाया, लेकिन अब समय बिताने और मनोरंजन के लिए कोशिश कर रहा हूँ।” उनकी इसी मुस्कान और बच्चों जैसी सादगी ने नेटिज़न्स का दिल जीत लिया।
विनोद कुमार के कमेंट सेक्शन में हजारों लोगों ने उन्हें अपना इंस्पिरेशन बताया है। नेटिज़न्स का कहना है कि विनोद जी ने यह साबित कर दिया कि खुशी पाने और कुछ नया सीखने के लिए कभी भी देर नहीं होती। Viral Grandfather Blog, व्लॉगिंग उनके लिए कोई पेशा नहीं, बल्कि जीवन के इस पड़ाव पर खुद को व्यस्त और खुश रखने का एक ज़रिया बन गई है।