Viral Video: ‘लुलु’ ग्रुप के चेयरमैन ने किया ऐसा काम, लोग बोले- ‘ऐसा बॉस हर किसी को मिले!’, वायरल वीडियो ने छू लिया दिल

Viral Video:- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के दिलों को छू लिया है।

Viral Video: ‘लुलु’ ग्रुप के चेयरमैन ने किया ऐसा काम, लोग बोले- ‘ऐसा बॉस हर किसी को मिले!’, वायरल वीडियो ने छू लिया दिल

Viral Video: 'लुलु' ग्रुप के चेयरमैन ने किया ऐसा काम, लोग बोले- 'ऐसा बॉस हर किसी को मिले!', वायरल वीडियो ने छू लिया दिल / Image Source: Instagram /@yusuffali.ma.yfi

Modified Date: February 11, 2025 / 03:29 pm IST
Published Date: February 11, 2025 2:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एक वीडियो इन दिनों ज़बरदस्त वायरल हो रहा है
  • जब किसी कंपनी का मालिक अपने कर्मचारी को खुद कंधा भी दे

Viral Video:– सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के दिलों को छू लिया है। इस वीडियो में लुलु ग्रुप के चेयरमैन और अरबपति बिजनेसमैन MA यूसुफ अली अपने एक कर्मचारी के जनाज़े को कंधा देते नजर आ रहे हैं। ये नज़ारा देखकर हर कोई हैरान है और इसे सच्ची इंसानियत की मिसाल बताया जा रहा है।

कंपनी मालिकों को अकसर बिजनेस डील्स और करोड़ों की संपत्ति के लिए जाना जाता है, लेकिन MA यूसुफ अली ने जो किया, उसने उन्हें सिर्फ एक बिजनेसमैन नहीं बल्कि एक शानदार इंसान भी साबित कर दिया। इस वीडियो में यूसुफ अली, अपने कर्मचारी शिहाबुद्दीन के जनाज़े को कंधा देते नजर आ रहे हैं, जो अबू धाबी के अल वहदा मॉल में लुलु हाइपरमार्केट में सुपरवाइज़र थे। शिहाबुद्दीन की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।

MA यूसुफ अली कौन हैं?

नामMA यूसुफ अली
कंपनीलुलु ग्रुप इंटरनेशनल
कुल संपत्ति₹55,000 करोड़ ($6.4 बिलियन)
बिजनेस240+ मॉल और हाइपरमार्केट्स
MA यूसुफ अली कौन हैं?


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.