Viral Video: 'लुलु' ग्रुप के चेयरमैन ने किया ऐसा काम, लोग बोले- 'ऐसा बॉस हर किसी को मिले!', वायरल वीडियो ने छू लिया दिल / Image Source: Instagram /@yusuffali.ma.yfi
Viral Video:– सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के दिलों को छू लिया है। इस वीडियो में लुलु ग्रुप के चेयरमैन और अरबपति बिजनेसमैन MA यूसुफ अली अपने एक कर्मचारी के जनाज़े को कंधा देते नजर आ रहे हैं। ये नज़ारा देखकर हर कोई हैरान है और इसे सच्ची इंसानियत की मिसाल बताया जा रहा है।
कंपनी मालिकों को अकसर बिजनेस डील्स और करोड़ों की संपत्ति के लिए जाना जाता है, लेकिन MA यूसुफ अली ने जो किया, उसने उन्हें सिर्फ एक बिजनेसमैन नहीं बल्कि एक शानदार इंसान भी साबित कर दिया। इस वीडियो में यूसुफ अली, अपने कर्मचारी शिहाबुद्दीन के जनाज़े को कंधा देते नजर आ रहे हैं, जो अबू धाबी के अल वहदा मॉल में लुलु हाइपरमार्केट में सुपरवाइज़र थे। शिहाबुद्दीन की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।
| नाम | MA यूसुफ अली |
|---|---|
| कंपनी | लुलु ग्रुप इंटरनेशनल |
| कुल संपत्ति | ₹55,000 करोड़ ($6.4 बिलियन) |
| बिजनेस | 240+ मॉल और हाइपरमार्केट्स |