Bandar Leela Yogi Video: ‘बंदर लीला योगी’ कौन हैं? सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा इनका वीडियो, क्या आपने देखा
Who is Bandar Leela Yogi Video: 'बंदर लीला योगी' कौन हैं? सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा इनका वीडियो, क्या आपने देखा
Bandar Leela Yogi Video: 'बंदर लीला योगी' कौन हैं? सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा इनका वीडियो / Image Source: screengrab
- AI जनरेटेड वीडियो वायरल
- मनोरंजन के लिए बना कंटेंट
- Instagram पर वायरल पहचान
नई दिल्ली: Who is Bandar Leela Yogi Video सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बंदर कथा कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में बंदर ने बाकायदा साधुओं जैसी वेशभूषा धारण की हुई है। बंदर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब लोग ये जानना चाह रहे हैं कि कि आखिर ये बंदर है कौन? तो चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ये महाशय?
Who is Bandar Leela Yogi Video दरअसल ये वीडियो एआई जनरेटेड है, जिसे मनोरंजन के लिए बनाया गया है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदर कथा सुना रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर के पीछे लगे पर्दे पर ‘बंदर लीला योगी’ लिखा हुआ है। इस वीडियो को bandarleelayogi नाम के इंस्टाग्राम आईडी से अपलोड किया गया है। वहीं आईडी पर कई अन्य वीडियो भी हैं जिसमें अलग-अलग मुद्दों पर ‘बंदर लीला योगी’ बात कर रहे हैं।
View this post on Instagram

Facebook



