Celebrating divorce Video: तलाक मिलने पर महिला ने मनाया जश्न, अमेरिका में भारतीय गाना बजाकर खूब नाची पाकिस्तानी लेडी

Woman celebrated after getting divorce: अमेरिका में रहने वाली एक पाकिस्तानी महिला ने अपने तलाक का जश्न मनाया है। इसके लिए बकायदा एक पार्टी का आयोजन किया गया था। पाकिस्तानी महिला के जश्न मनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Celebrating divorce Video: तलाक मिलने पर महिला ने मनाया जश्न, अमेरिका में भारतीय गाना बजाकर खूब नाची पाकिस्तानी लेडी

Woman celebrated after getting divorce

Modified Date: July 27, 2024 / 04:27 pm IST
Published Date: July 27, 2024 4:23 pm IST

नईदिल्ली। Woman celebrated after getting divorce जब पति पत्नी में संबंध खराब हो जाते हैं, तब तलाक लेने की स्थिति आती है।जाहिर है कि यह वह समय होता है कि जब पति और पत्नी दोनों दुखी होते हैं और उन्हें रिश्तो में दरार पैदा होने या रिश्ता टूटने का दुख होता है। लेकिन हम आपको बता दें की एक महिला ने तलाक लेने के बाद दुख नहीं बल्कि खुशी का जश्न बनाया है।

अमेरिका में रहने वाली एक पाकिस्तानी महिला ने अपने तलाक का जश्न मनाया है। इसके लिए बकायदा एक पार्टी का आयोजन किया गया था। पाकिस्तानी महिला के जश्न मनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला बैगनी रंग का लहंगा पहने हुए हैं । वह भारतीय गाने यानी बॉलीवुड के गानों पर खुशी से झूम रही है। वीडियो में दिख रहा है कि जश्न के लिए तैयार किए गए स्टेज पर तलाक मुबारक लिखा हुआ है।

 ⁠

Woman celebrated after getting divorce

Woman celebrated after getting divorce  एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है और जिसमें उसने लिखा हुआ है कि ‘अगर हमारे देश में यह सब जारी रहा तो एक दिन शादी का विचार ही खत्म हो जाएगा। जबकि कई यूजर अपने खराब संबंधों के साथ रहने से बेहतर तलाक की स्थिति को सही माना है।’

पाकिस्तानी लोगों ने महिला की जमकर आलोचना की है और उसे ट्रोल कर रहे हैं। एक पाकिस्तानी यूज़र ने लिखा है तलाक का जश्न बिल्कुल नहीं मनाया जाना चाहिए। हां यह आपको विषाक्त रिश्ते से मुक्त करता है, यह आपको नार्सिसिस्ट से मुक्त करता है । आपके मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा है। आप आघात से उबार सकते हैं। अगर हम तलाक का जश्न बनाना शुरू कर दें। तो लोग शादी करने से डरेंगे।

एक अन्य यूजन ने लिखा है मुझे जजमेंट कहे या कुछ और लेकिन मुझे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है कि यह महिला तलाक की पार्टी दे रही है और तलाक मुबारक पर नाच रही है। आखिर इस ग्रह पर हो क्या रहा है?

वहीं कुछ लोगों ने महिला के पक्ष में भी अपने विचार रखे हैं। एक यूजर ने उसे सशक्त महिला के रूप में दर्शाया है लिखा ‘लड़की मैं तुम्हारे लिए खुशी के आंसू रो रहा हूं, जीवन में जो कुछ भी है वह तुम्हारा है। कड़ी मेहनत करो, तुम उसकी हकदार हो।

बता दें कि महिला अमेरिका में एक स्टोर की मालिक है लेकिन उसने अभी तक अपने तलाक के कारणों का जिक्र और खुलासा नहीं किया है।

read more: SEX CONFESSIONS: ‘मेरी सास मेरे पति से प्यार करती है.. वह कहती है कि वह ‘कितना सेक्सी’ आदमी है’ 

read more:  Sex confessions : ‘मेरा बॉयफ्रेंड और मैं बहुत ज़्यादा सेक्स करते हैं’ अब तक बेड और सोफा सब कुछ टूट चुका है’ 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com