कद्दू ने बनाया विश्व रिकॉर्ड ! किसान ने खेत में उगाया 10 क्विंटल का कद्दू, वायरल हो रही तस्वीरें

अद्भुत! किसान ने खेत में उगाया 10 क्विंटल का कद्दू, सबसे बड़े कद्दू ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, वायरल हो रही तस्वीरें

कद्दू ने बनाया विश्व रिकॉर्ड ! किसान ने खेत में उगाया 10 क्विंटल का कद्दू, वायरल हो रही तस्वीरें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: October 21, 2021 6:00 pm IST

World Record : ज्यादातर क्द्दू 2 से 4 किलो वजन तक होते हैं लेकिन, क्या आपने कभी 10 क्विंटल के कद्दू के बारे में सुना है, कद्दू वो भी 10 क्विंटल का यह सुनकर आप हैरान जरूर होंगे लेकिन आपने बिल्कुल सही सुना 10 क्विंटल का कद्दू। दरअसल, एक किसान ने कुछ ऐसा ही कमाल कर दिया है, अमेरिका के इस किसान का एक कद्दू जिसे तौलने पर उसका वजन दस क्विंटल पाया गया है। इसके साथ ही इस कद्दू ने वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बना डाला।

read more: विनिवेश से एयर इंडिया की वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा, बड़े विमानों का होगा बेहतर उपयोग: विमानन सचिव
अब​ सोशल मीडिया पर इस कद्दू की तस्वीरें जैसे ही पोस्ट की गईं, ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो गईं, लोग इस कद्दू की आकार और लंबाई-चौड़ाई देखकर हैरान हैं, यह मामला अमेरिका के ओहयो का है, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कद्दू दो किसानों ने मिलकर उपजाया है, जिनके नाम टॉड और डोना स्किनर हैं। इन दोनों किसानों ने दुनिया का सबसे बड़ा कद्दू (Worlds Biggest Pumpkin) अपने खेत में उपजाकर विश्व रिकॉर्ड बना डाला है।

read more: गहलोत के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी : कांग्रेस नेताओं के निशाने पर आए केंद्रीय मंत्री बघेल
जानकारी के मुताबिक, ये दोनों पिछले 30 साल से कद्दू की खेती कर रहे हैं, वे ख्वाहिश थी कि उनके खेत में बड़े से बड़े कद्दू पैदा हो सकें, आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उनकी ये इच्छा पूरी हो ही गई। दोनों ने मिलकर 2164 पाउंड यानि करीब 1000 किलोग्राम का एक ही सबसे बड़ा हरा कद्दू उपजा लिया, डबलिन में चल रही सब्जी प्रतियोगिता में उन्होंने जब अपना कद्दू लोगों के सामने रखा, तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया।

 ⁠

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Oakland Nursery (@oaklandnurseries)

read more: सरकारी नौकरी देने के नाम पर 6 करोड़ की ठगी, सेमीनार आयोजित कर बेरोजगारों को लेते थे झांसे में, 4 आरोपी गिरफ्तार
किसानों ने बताया, कद्दू के वजन का अंदाजा हम लोगों को पहले ही हो गया था, उधर ऑकलैंड नर्सरी की ओर से कंफर्म किया गया है कि डोना और टॉड अब दुनिया का सबसे बड़ा हरा कद्दू उगाने वाले किसान बन गए हैं। इस कद्दू का वजन 2164 पाउंड पाया गया है, कद्दू की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com