ज़ारा की दो हजार के नेकलेस ने उड़ाए सबके होश, कहा- छिपकली कौन पहनता है? वायरल हुआ वीडियो
Zara's necklace : कई बार ऐसा होता है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। मशहूर ब्रांड ज़ारा का छिपकली जैसे दिखने वाला एक्सेसरी आया है।
Zara's necklace of two thousand blew everyone's senses
Zara’s necklace : सूरत। कई बार ऐसा होता है जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। क्या आपने छिपकली स्टाइल वाली एक्सेसरी देखी है। मशहूर ब्रांड ज़ारा (Zara) का छिपकली जैसे दिखने वाला एक्सेसरी कलेक्शन मार्केट में आया है। ज़ारा के इस कलेक्शन ने सबको हैरान कर दिया है। इंटरनेट पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Read More : बड़ी खबर: दो अज्ञात बदमाशों ने महिला को मारी गोली, शराब देने से किया था मना
दरअसल, सूरत की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गोपाली तिवारी अपने इंस्टाग्राम में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने ज़ारा स्टोर के अंदर छिपकली जैसी दिखने वाली चोकर और आर्मबैंड दिखाए। इस रील में गोपाली ने इस एक्सेसरी के प्रति अपना अविश्वास व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने इसके मज़े लेते हुए कहा कि “कौन सी लड़किया हैं जो ये छिपकलियां पहनती हैं।”
View this post on Instagram
गोपाली तिवारी की यह वीडियो वायरल हो गई और अबतक इसे 4 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। गोपाली द्वारा पोस्ट की गई इस रील के कमेंट सेक्शन में कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “मैं इसे देखकर ही डर गया हूं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “यह वास्तव में बहुत डरावना है… मुझे आश्चर्य है कि क्या ज़ारा ज़ूरा की ओर रुख कर रही है।”
Read More: दंतेवाड़ा: गोंडेरास में पुलिस नक्सली मुठभेड़, दोनों तरफ से जारी हैं गोलीबारी

Facebook



