Himachal Prades Weather Today: बारिश नहीं ये तो कयामत है!.. बादल फटने की घटना से अब तक 75 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

सड़क पहुंच के मामले में कुल्लू जिला दूसरा सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र रहा। यहाँ भारी बारिश के बाद आये बाढ़ से बंजार और निर्मद जैसे उप-मंडलों में 39 सड़कें अवरुद्ध हो गईं।

Himachal Prades Weather Today: बारिश नहीं ये तो कयामत है!.. बादल फटने की घटना से अब तक 75 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

75 deaths confirmed so far due to rain in Himachal Pradesh || Image- SGTTimes.com FILE

Modified Date: July 7, 2025 / 06:14 pm IST
Published Date: July 7, 2025 6:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हिमाचल में भारी बारिश से अब तक 75 मौतें।
  • मंडी सबसे अधिक प्रभावित, सड़कों और बिजली पर असर।
  • राज्यभर में राहत शिविर और पुनर्बहाली कार्य जारी।

75 deaths confirmed so far due to rain in Himachal Pradesh: शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ की घटना को लेकर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि, इस आपदा से करीब 75 लोगों की मौत हो गई है और मंडी को काफी नुकसान हुआ है।

Read More: Weather Update News: दो दिनों तक आंधी तूफान के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट 

अग्निहोत्री ने बताया कि, “हिमाचल प्रदेश में मानसून के दौरान बहुत तबाही मची है । करीब 72 लोगों की जान चली गई है। इसका केंद्र मंडी है, जहां बहुत नुकसान हुआ है। राज्य सरकार ने बहुत सारी मशीनरी तैयार कर ली है और हम बड़े पैमाने पर सड़कें, पानी की आपूर्ति और बिजली बहाल कर रहे हैं।”

75 deaths confirmed so far due to rain in Himachal Pradesh: उन्होंने आगे कहा, “हालांकि यह एक चुनौती है, लेकिन हिमाचल प्रदेश के अधिकारी और कर्मचारी राजनीति से ऊपर उठकर पूरी ताकत से सरकार के साथ काम कर रहे हैं। हमने भोजन की सुविधा और अधिकारियों की तैनाती के साथ राहत शिविर स्थापित किए हैं। उसी समय बादल फटने की घटना हुई और अलर्ट अभी भी आ रहे हैं। हम अपने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।”

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के कई हिस्से में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के चलते राज्य में पिछले 48 घंटों में 269 सड़कें अवरुद्ध हो गईं है जबकि 285 बिजली ट्रांसफार्मर बाधित हो गए। इसी तरह 278 जलापूर्ति योजनाएं ठप्प हो गईं।

Read Also: Heavy Rainfall in Pendra: पेंड्रा में बारिश का कहर! ट्रेलर बहा, बोलेरो फंसी, उफनती नदी-नाले, फिर भी पार करने की कोशिश

75 deaths confirmed so far due to rain in Himachal Pradesh: सड़क पहुंच के मामले में कुल्लू जिला दूसरा सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र रहा। यहाँ भारी बारिश के बाद आये बाढ़ से बंजार और निर्मद जैसे उप-मंडलों में 39 सड़कें अवरुद्ध हो गईं।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown