CG Weather Update Today: हो जाए सावधान!… लुढ़कने वाला है पारा, प्रदेश के इन जिलों में अलाव भी नहीं आएगा काम

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाके हैं जहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

CG Weather Update Today: हो जाए सावधान!… लुढ़कने वाला है पारा, प्रदेश के इन जिलों में अलाव भी नहीं आएगा काम

CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: December 19, 2025 / 07:21 am IST
Published Date: December 19, 2025 7:20 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
  • रायपुर समेत प्रदेश के ऐसे कई इलाके हैं जहां हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है।
  • मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में भीषण ठंड पड़ने का अलर्ट जारी किया है।

CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के ऐसे कई इलाके हैं जहां हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। राजधानी के साथ-साथ अमरकंटक और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के आसपास के क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार की सुबह इस मौसम का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया था, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने कुछ जिलों में तापमान में और गिरावट आने के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है।

सफेद चादर में ढका अमरकंटक

CG Weather Update Today: अमरकंटक में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, जबकि पेंड्रा में पारा 7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। सुबह के समय अमरकंटक के रामघाट, माई की बगिया, श्रीयंत्र मंदिर सहित कई इलाकों में बर्फ जैसी जमी ओस दिखाई दी, जिससे पूरा क्षेत्र सफेद चादर में ढका नजर आया। इस नजारे को देखकर सुबह दर्शन के लिए निकले श्रद्धालु और स्थानीय लोग ठिठुर गए।

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

CG Weather Update Today:  मौसम विभाग ने 19 दिसंबर को प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग,कोरिया, बिलासपुर, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, गौरेला-पेंड्रा- मरवाही,बिलासपुर, मुंगेली और बालोद में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.