CG News: छत्तीसगढ़ को मानसून जल्द कहेगा बाय-बाय… इससे पहले होगी बारिश, राजधानी रायपुर में गरज-चमक के साथ होगी बारिश….

छत्तीसगढ़ में मानसून सीजन अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जा सकती है।

CG News: छत्तीसगढ़ को मानसून जल्द कहेगा बाय-बाय… इससे पहले होगी बारिश, राजधानी रायपुर में गरज-चमक के साथ होगी बारिश….

cg news

Modified Date: October 5, 2025 / 02:38 pm IST
Published Date: October 5, 2025 2:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में बारिश में कमी आने के संकेत
  • रायपुर में आज गरज-चमक के साथ बारिश
  • अधिकतम तापमान 32°C, न्यूनतम तापमान 24°C

CG News: छत्तीसगढ़ में मानसून सीजन अब धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जा सकती है। वर्तमान में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, लेकिन यह सिलसिला अधिक समय तक जारी नहीं रहेगा। आज रायपुर और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान करीब 32 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान लगभग 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

राजधानी रायपुर में होगी बारिश

वहीं राजधानी रायपुर में आज गरज-चमक के साथ बारिश होने का संभावना जताई गई है। बता दें कि, बीते 24 घंटों के भीतर प्रदेश के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हुई है, जिससे किसानों को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन अब मानसून की सक्रियता कम होती दिखाई दे रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले 2 दिनों के बाद मौसम साफ हो सकता है और बारिश की गतिविधियों में और गिरावट दर्ज की जाएगी। इस बदलाव के संकेत मिल रहे हैं कि प्रदेश से मानसून 10 से 15 अक्टूबर के बीच विदा ले सकता है।

CG News: मानसून की विदाई का अर्थ है कि प्रदेश में अब धीरे-धीरे शुष्क मौसम की शुरुआत होगी। ऐसे में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी हो सकती है, जबकि रातें धीरे-धीरे ठंडी होने लगेंगी। इसका असर खासकर कृषि कार्यों और फसलों पर भी पड़ेगा। किसानों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम पूर्वानुमान पर विशेष ध्यान दें और जल प्रबंधन की योजनाएं बनाएं। मौसम विभाग की इस जानकारी को देखते हुए नागरिकों को भी सलाह दी जाती है कि वे गरज-चमक के समय खुले स्थानों में जाने से बचें और सुरक्षा उपाय अपनाएं।

 ⁠

read more: Karan Johar: करण जौहर ने चुना बच्चों के लिए अनोखा प्रोफेशन! नहीं बनाना चाहते एक्टर… वजह कर देगी हैरान 

read more: CG News: मुख्यमंत्री साय आज ‘छत्तीसगढ़ माइनिंग कॉन्क्लेव 2025’ और राष्ट्रीय मछुवारा जागरूकता सम्मेलन में हुए शामिल


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।