CG Weather News Today: शीतलहर का प्रकोप जारी.. प्रदेश भर में पड़ रही है कड़ाके की ठण्ड, जानें कहाँ कितना लुढ़का पारा | CG Weather News Today

CG Weather News Today: शीतलहर का प्रकोप जारी.. प्रदेश भर में पड़ रही है कड़ाके की ठण्ड, जानें कहाँ कितना लुढ़का पारा

Edited By :   Modified Date:  December 24, 2023 / 07:15 AM IST, Published Date : December 24, 2023/7:15 am IST

रायपुर: देश भर के साथ ही प्रदेश में इन दिनों शीतलहर का प्रकोप जारी है। उत्तर से लेकर दक्षिण छत्तीसगढ़ कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। इस कड़ाके की ठण्ड से लोगों का जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। शाम ढलते ही सड़कों में सूनापन है जबकि सुबह भी यही आलम है। लोग इस ठण्ड से बचने अलाव का सहारा ले रहे है।

Christmas in Raipur: क्रिसमस की तैयारी में जुटा रायपुर.. होटल-ढाबों पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर, ली गई बैठक

बात करें छत्तीसगढ़ में गिरते लगातार तापमान की तो सबसे कम तापमान बस्तर के नारायणपुर में दर्ज किया गया। यहाँ तापमान 7.9 दिगीतक जा पहुंचा। इसी तरह पेंड्रा रोड में 12.5, रायपुर 14.4, माना एयरपोर्ट में 13.6, बिलासपुर में 14, अंबिकापुर में 10.3, जगदलपुर में 11.4, दुर्ग में 12.4, राजनांदगांव में 12.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।