CG Weather Update Today: आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, प्रदेश के 14 जिलों में होगी बारिश, तेज हवाओं के साथ गिर सकती है बिजली
CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत अन्य इलाकों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। प्रदेश में अब धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होना
CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24.in File Photo
- रायपुर समेत अन्य इलाकों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है।
- प्रदेश में अब धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है।
- मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत अन्य इलाकों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। प्रदेश में अब धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है। तापमान बढ़ने से गर्मी का अहसास होने लगा है। प्रदेश के कई जिले ऐसे भी हैं, जहां रात का तापमान भी बढ़ने लगा है। लगातार बढ़ रहे तापमान के बीच मौसम विभाग ने सभी (CG Weather Update Today) को हैरान करने वाला अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पपरदेश के कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, रायपुर, राजनांदगांव, सरगुजा समेत प्रदेश के 14 जिलों में मौसम में बड़ा बदलाव होगा (cg weather report today) और इन जिलों में बारिश भी होगी। इतना ही नहीं मौसम वभाग ने प्रदेश के इन जिलों में तेज हवा चलने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की बात कही है।
कैसा रहेगा रायपुर के मौसम का हाल?
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी रायपुर में सुबह-सुबह हल्की ठंड पड़ने के बाद दिन में गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है। रायपुर में आज अधिकतम तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है (raipur weather update today)। वहीं मौसम विभाग ने (cg weather report today) कहा है कि दिन में राजधानी का मौसम साफ रहेगा। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहा। कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई। इस दौरान राजनांदगांव में अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 8.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Govt Teachers Upgraded Pay Scale: प्रदेश के सरकारी शिक्षकों के लिए खुशखबरी.. चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान योजना प्रभावशील, जानें किन्हें मिलेगा इसका लाभ
- Aaj Ka Rashifal: आज इन राशि के जातकों का शुरू होगा शुभ समय, हर काम में मिलेगी तरक्की, आज का राशिफल जानें यहां
- Raipur Rasoiya Pradarshan: ‘दो लाश गई हैं, अभी और जाएंगी’, अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे रसोइए, प्रदर्शनस्थल का हाल देखकर सहम जाएंगे आप, इस चीज की कर रहे मांग


Facebook


