Govt Teachers Upgraded Pay Scale: प्रदेश के सरकारी शिक्षकों के लिए खुशखबरी.. चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान योजना प्रभावशील, जानें किन्हें मिलेगा इसका लाभ

Govt Teachers Upgraded Pay Scale: मंत्रि-परिषद द्वारा ग्वालियर व्यापार मेला-2026 एवं उज्जैन विक्रमोत्सव व्यापार मेला 2026 में ऑटोमोबाइल विक्रय पर मोटरयान कर में 50 प्रतिशत छूट दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

Govt Teachers Upgraded Pay Scale: प्रदेश के सरकारी शिक्षकों के लिए खुशखबरी.. चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान योजना प्रभावशील, जानें किन्हें मिलेगा इसका लाभ

Govt Teachers Upgraded Pay Scale || Image- IBC24 News

Modified Date: January 28, 2026 / 07:21 am IST
Published Date: January 28, 2026 7:20 am IST
HIGHLIGHTS
  • शिक्षकों को चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान
  • 200 नए सांदीपनि विद्यालय स्वीकृत
  • व्यापार मेलों में मोटरयान कर में छूट

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित मंत्रि-परिषद के सदस्य बैठक में टैबलेट के साथ शामिल हुए। (Govt Teachers Upgraded Pay Scale) मंत्रि-परिषद द्वारा शैक्षणिक संवर्ग के सहायक शिक्षक, शिक्षक तथा नवीन शैक्षणिक संवर्ग के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों के लिए 1 जुलाई 2023 अथवा उसके बाद की तिथि से 35 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर, चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान योजना प्रभावशील किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए 322 करोड़ 34 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है।

सांदीपनि विद्यालयों के लिए 3 हजार 660 करोड़

मंत्रि-परिषद द्वारा द्वितीय चरण के लिए 200 सर्वसुविधा युक्त सांदीपनि विद्यालय की स्थापना के लिए अनुमानित व्यय 3 हजार 660 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई। द्वितीय चरण के प्रस्तावित विद्यालयों की क्षमता एक हजार से अधिक होगी।

जल आवर्धन योजना के लिए 1,133 करोड़ 67 लाख रुपये

मंत्रि-परिषद द्वारा सिंहस्थ-2028 के दृष्टिगत उज्जैन शहर की जल आवर्धन योजना लागत 1,133 करोड़ 67 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई।

सहायक उप निरीक्षक को 90 लाख रुपये की श्रद्धा निधि स्वीकृत

मंत्रि-परिषद द्वारा जिला मऊगंज में हुई घटना में दिवंगत स्व. रामचरण गौतम, सहायक उप निरीक्षक के परिवार को 90 लाख रुपये की श्रद्धा निधि दिये जाने की स्वीकृति दी गयी। (Govt Teachers Upgraded Pay Scale) उल्लेखनीय है कि दिवंगत स्व. गौतम के परिवार को 10 लाख रुपये की विशेष अनुग्रह राशि पूर्व में 1 अप्रैल 2025 को प्रदान की जा चुकी है। जिला मऊगंज थाना शाहपुर अंतर्गत ग्राम गडरा में एक परिवार के लोगों को समुदाय के लोगों द्वारा बंधक बना लिया गया था। घर के अंदर एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद शव को अभिरक्षा में लेने के दौरान समुदाय द्वारा पुलिस अमले पर हमला कर दिया था। हमले में श्री गौतम ने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए कर्तव्य का पालन किया और वीर गति को प्राप्त हुए।

मोटरयान कर में 50% छूट

मंत्रि-परिषद द्वारा ग्वालियर व्यापार मेला-2026 एवं उज्जैन विक्रमोत्सव व्यापार मेला 2026 में ऑटोमोबाइल विक्रय पर मोटरयान कर में 50 प्रतिशत छूट दिये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

सीएम डॉ मोहन यादव ने दी बधाई एवं शुभकामनायें

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पद्म पुरस्कारों से सम्मानित होने वाली सभी विभूतियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। इनमें मध्यप्रदेश की 4 विभूतियां शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पद्श्री से सम्मानित होने वाले (Govt Teachers Upgraded Pay Scale) भगवान दास रैकवार (खेल), कैलाश चंद्र पंत (साहित्य एवं शिक्षा), मोहन नागर (सामाजिक कार्य) और नारायण व्यास (पुरातत्व) को बधाई देते हुए कहा कि इन विभूतियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सर्वोत्कृष्ट कार्य कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया। साथ ही अपने अद्वितीय योगदान से भावी पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा की प्रेरणा दी है। मुख्यमंत्री ने पद्मश्री प्राप्त विभूतियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

किन दिग्गजों का हुआ सम्मान?

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा रविवार को वर्ष 2026 के लिए कुल 131 पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई। इस सूची में 5 पद्म विभूषण, 13 पद्म भूषण और 113 पद्म श्री पुरस्कार प्राप्तकर्ता शामिल हैं। पद्म पुरस्कार पाने वालों में 19 महिलाएं हैं, जबकि इस सूची में विदेशी नागरिकों, अनिवासी भारतीयों सहित अन्य श्रेणियों में 6 विभूतियां भी शामिल हैं। दिवंगत फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र सिंह देओल सहित 16 विभूतियों को मरणोपरांत पद्म पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई है। सम्मानित विभूतियों को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown