CG Weather Update Today | Image Source | IBC24
रायपुर: CG Weather Update देश के सभी राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कही गुलाबी ठंड का कहर देखने को मिल रहा है तो कही कपकपी ठंड से लोग परेशान हैं। रात तो रात अब दिन में भी लोगों को गर्म कपड़े की जरूरत पड़ रही है। दिसंबर के महीने में सर्दी और ठंड की वजह से तापमान में जबरदस्त गिरावट आई है। वहीं कई हिस्सों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां ठंड के साथ साथ कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है।
CG Weather Update दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र) समुद्र से धीरे-धीरे सतह की ओर बढ़ रहा है। आज ये उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्रप्रदेश के तटों के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंच जाएगा। जिसका असर छत्तीसगढ़ में भी पड़ेगा। समुद्र से आ रही नमी की वजह से यहां बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग ने 27 और 28 दिसंबर को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं अगले चार से पांच दिनों तक रात के तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है। 28 दिसंबर के बाद तेज ठंड पड़ेगी।
बात करें राजधानी रायपुर की मौसम की तो यहां आज मौसम साफ रहने का आसार है। आज राजधानी में ठंड नहीं रहेगी। हालांकि ठंडी हवा आने का सिलसिला रहेगा। इसलिए अभी कुछ दिनों तक राहत रहेगी।