Cg weather Update : प्रदेश वासियों को मिली गर्मी से राहत, राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में हो रही बारिश
Cg weather Update : प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कल भोर से ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है।
CG Rain Alert: Orange-yellow alert issued for rain in these districts of Chhattisgarh
रायपुर : Cg weather Update : प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कल भोर से ही प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है। इतना ही नहीं राजधानी रायपुर और भिलाई समेत प्रदेश के कई जिलों में बीती रात से लगातार बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत मिल गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के मंडी जिले में फटा बादल, 200 से ज्यादा लोग और गाड़ियां फंसी
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Cg weather Update : बता दें कि, बारिश का ये सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। प्रदेश के कई इलाको में आने वाले दो तीन दिनों में बारिश होने वाली है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। लोगों को बारिश से बचने के लिए पेड़ों का सहारा नहीं लेने को कहा गया है। तेज आंधी भी चलने की संभावना है। गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। 26 जून को प्रदेश के कोरबा,बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बलौदाबाजार, रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और बस्तर में तेज वर्षा होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें : गजलक्ष्मी योग से मालामाल हो जाएंगे ये तीन राशि वाले जातक, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा…
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
Cg weather Update : 27 जून को रायगढ़ और बलौदाबाजार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, कबीरधाम, मुंगेली, जांजगीर चांपा, बलौदाबाजार, रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, धमतरी, बीजापुर, सुकमा, बस्तर, गरियाबंद में भारी बारिश की चेतावनी रायपुर मौसम विभाग ने जारी की है।

Facebook



