CG Weather Update Today: प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, आज कई हिस्सों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

CG Weather Update Today: प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, आज कई हिस्सों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

CG Weather Update Today: प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, आज कई हिस्सों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना

Weather Update | Photo Credit: IBC24 Customize

Modified Date: April 4, 2025 / 09:32 am IST
Published Date: April 4, 2025 9:32 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में गुरुवार को हल्की बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली।
  • मौसम विभाग ने शुक्रवार को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई।
  • शनिवार से छत्तीसगढ़ में फिर से तापमान बढ़ सकता है और गर्मी का असर महसूस होगा।

रायपुर: CG Weather Update Today देश के कई हिस्सों में इस वक्त गर्मी की लहर से लोग परेशान हैं। तापमान इस कदर बढ़ गया है कि लोग उमस और तेज धूप से राहत पाने के लिए बेचैन हो गए हैं। कई राज्यों में सूरज की गर्मी से सड़कें सुनसान हो गई हैं, और लोग घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां मौसम का मिजाज बदल गया है और मौसम सुहाना हो चुका है। बीते दिन गुरुवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हुई है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

Read More: Indian Model Sexy Video: मॉडल भाभी की सेक्सी अदाओं ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, पतली कमर देख दीवाने हुए फैंस, देखें वीडियो

CG Weather Update Today मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को भी कई हिस्सों में बारिश की संभावना चताई है। बदलते मौसम को देखते हुए विभाग ने कुछ स्थानों हल्की बारिश की चेतावनी दी है। वहीं कुछ स्थानों में तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके बाद शनिवार से राज्य के मौसम में फिर से बदलाव होगा और लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होगा।

 ⁠

Read More: Shikhar Khel Award Announced: प्रदेश सरकार ने की खेल पुरस्कारों की घोषणा, लाइफटाइम अचीवमेंट समेत 27 अवॉर्डी के नाम घोषित, देखें पूरी लिस्ट

प्रदेशभर में छाए रहे बादल

मौसम विभाग के अनुसार आज कुछ स्थानों पर अंधड़ चल सकती है। बताया जा रहा है कि नया सिस्टम एक्टिव होने के कारण राज्य में दो दिनों से बारिश हो रही है। इसके बाद अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। राजधानी में गुरुवार को कहीं-कहीं बौछारें पड़ीं। इससे पारा लुढ़ककर 34 डिग्री पर आ गया। यह सामान्य से साढ़े 4 डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में शनिवार से फिर से तापमान चढ़ेगा जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होगा। विभाग के अनुसार, इस बार अप्रैल महीने में जोरदार गर्मी पड़ने की संभावना है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।