CG Weather Update Today: प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, आज कई हिस्सों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना
CG Weather Update Today: प्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, आज कई हिस्सों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना
Weather Update | Photo Credit: IBC24 Customize
- छत्तीसगढ़ में गुरुवार को हल्की बारिश के बाद गर्मी से राहत मिली।
- मौसम विभाग ने शुक्रवार को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई।
- शनिवार से छत्तीसगढ़ में फिर से तापमान बढ़ सकता है और गर्मी का असर महसूस होगा।
रायपुर: CG Weather Update Today देश के कई हिस्सों में इस वक्त गर्मी की लहर से लोग परेशान हैं। तापमान इस कदर बढ़ गया है कि लोग उमस और तेज धूप से राहत पाने के लिए बेचैन हो गए हैं। कई राज्यों में सूरज की गर्मी से सड़कें सुनसान हो गई हैं, और लोग घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां मौसम का मिजाज बदल गया है और मौसम सुहाना हो चुका है। बीते दिन गुरुवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश हुई है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
CG Weather Update Today मौसम विभाग ने आज यानी शुक्रवार को भी कई हिस्सों में बारिश की संभावना चताई है। बदलते मौसम को देखते हुए विभाग ने कुछ स्थानों हल्की बारिश की चेतावनी दी है। वहीं कुछ स्थानों में तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके बाद शनिवार से राज्य के मौसम में फिर से बदलाव होगा और लोगों को भीषण गर्मी का एहसास होगा।
प्रदेशभर में छाए रहे बादल
मौसम विभाग के अनुसार आज कुछ स्थानों पर अंधड़ चल सकती है। बताया जा रहा है कि नया सिस्टम एक्टिव होने के कारण राज्य में दो दिनों से बारिश हो रही है। इसके बाद अगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। राजधानी में गुरुवार को कहीं-कहीं बौछारें पड़ीं। इससे पारा लुढ़ककर 34 डिग्री पर आ गया। यह सामान्य से साढ़े 4 डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में शनिवार से फिर से तापमान चढ़ेगा जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होगा। विभाग के अनुसार, इस बार अप्रैल महीने में जोरदार गर्मी पड़ने की संभावना है।

Facebook



