Weather Update Today: बदलते मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें, इन इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवाओं का अलर्ट जारी
IMD issued alert for strong winds with heavy rains : Weather Update Today: बदलते मौसम ने बढ़ाई मुश्किलें, इन इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवाओं का अलर्ट जारी
Weather Update Today: IMD issued alert for strong winds with heavy rains: देश के कई राज्यों में इन दिनों मौसम ने जबरदस्त करवट ली है। कई राज्यों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर भारत में नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम नरम-गरम बना हुआ है। इसके साथ ही बता दें कि मौसम विबाहग ने कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा मौसम विभाग आज उत्तराखंड में बिजली गिरने और गरज के साथ बारिश- बर्फबारी का अनुमान लगाया है।
यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी
वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जम्मू- कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश- हिमपात हो सकता है। आज कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी होने के भी आसार हैं।
इन इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट
IMD issued alert for strong winds with heavy rains : मौसम एजेंसी स्काईमेट की ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज सिक्किम और असम में भी हल्की बारिश हो सकती है। वहीं राजस्थान के पश्चिमी भागों में धूल भरी तेज पछुआ हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में आज हल्की बारिश या हिमपात संभव है। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम व अधिकतम तापमान बढ़ सकता है। इसके बाद फिर इसमें 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।

Facebook



