Chhattisgarh weather news: नए साल से पहले छत्तीसगढ़ में होगी भारी बारिश!.. इस जिले में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड, अभी और सताएगी सर्दी..
Chhattisgarh weather news Today: मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है। वहीं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से गर्म कपड़े पहनने, ठंड से बचाव के उपाय अपनाने और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। अमरकंटक में यह मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।
Chhattisgarh weather news || Image- IBC24 News Archive
- अमरकंटक में 5 डिग्री से नीचे तापमान
- ओस जमने से क्षेत्र सफेद चादर में ढका
- ठंड से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित
Chhattisgarh weather news Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। बात करें पवित्र नगरी अमरकंटक और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की तो यहां के आसपास के क्षेत्रों में शीतलहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार की रात और गुरुवार की सुबह इस मौसम का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।
Chhattisgarh mausam samachar: अमरकंटक में में जमी बर्फ की चादर
अमरकंटक में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया, जबकि पेंड्रा में पारा 7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। सुबह के समय अमरकंटक के रामघाट, माई की बगिया, श्रीयंत्र मंदिर सहित कई इलाकों में बर्फ जैसी जमी ओस दिखाई दी, जिससे पूरा क्षेत्र सफेद चादर में ढका नजर आया। इस नजारे को देखकर सुबह दर्शन के लिए निकले श्रद्धालु और स्थानीय लोग ठिठक गए।
Chhattisgarh weather news Today: कड़ाके की ठंड के कारण सुबह और रात के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचाव करते नजर आए। ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Chhattisgarh latest news hindi: सामान्य जनजीवन बुरी प्रभावित
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है। वहीं प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से गर्म कपड़े पहनने, ठंड से बचाव के उपाय अपनाने और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। अमरकंटक में यह मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है।

Facebook



