Cyclone Alert
Cyclone Alert: कोलकाता। चक्रवाती तूफान के पूर्वानुमान के मद्देनजर कोलकाता श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह पर रविवार शाम से 12 घंटे के लिए सभी ‘कार्गो और कंटेनर हैंडलिंग’ कार्य निलंबित रहेंगे। अधिकारियों ने कहा कि परिचालन रविवार शाम छह बजे से सोमवार तड़के छह बजे तक निलंबित रहेगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय बंदरगाह पर कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया है।
बंदरगाह के चेयरपर्सन रथेंद्र रमन ने संभावित चक्रवात के प्रभाव से निपटने की तैयारियों की निगरानी के लिए शनिवार को एक बैठक की। बंदरगाह अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने सक्रिय उपायों और अंतर-विभागीय सहयोग पर जोर दिया। अधिकारियों ने कहा कि बंदरगाह क्षेत्र में इस दौरान रेलवे परिचालन भी निलंबित रहेगा।
मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात के रविवार रात को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के आसपास के तटों पर पहुंचने का अनुमान है। इस दौरान 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है, जो 135 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।