CG Weather Update Today: प्रदेश में दिखेगा चक्रवाती तूफान ‘दितवाह’ का असर!… तेज हवाओं के साथ हो सकती है बारिश, अलर्ट जारी
CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की है।
CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24
- छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
- राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की है।
- मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की चेतावनी दी है।
CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की है। वहीं मौसम विभाग ने लोगों को हैरान करने वाली चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर शीतलहर चलने की चेतावनी दी है।
इन जिलों में शीतलहर चलने की संभावना
CG Weather Update Today: वहीं मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई। मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़ कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, और सूरजपुर जिले में शीतलहर चलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
सबसे ठंडा रहा अंबिकापुर
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने बताया कि, फिलहाल पूरे छत्तीसगढ़ में मौसम शुष्क बना हुआ है। बीते दिनों को प्रदेश में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.2°C दुर्ग में दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 06.9°C अंबिकापुर में रिकॉर्ड हुआ।
छत्तीसगढ़ में चक्रवात ‘दितवाह’ का कैसा होगा प्रभाव
CG Weather Update Today: 28 नवंबर को चक्रवाती तूफान ‘दितवाह’ श्रीलंका के तटीय क्षेत्रों और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यह 30 नवंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ रहा है। हालांकि इस सिस्टम का छत्तीसगढ़ के मौसम पर कोई बड़ा प्रभाव देखने को नहीं मिलने की संभावना है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- National Herald Case: सोनिया और राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, इस बड़े मामले में 6 अन्य के साथ EOW ने दर्ज की नई FIR, जानिए क्या हैं आरोप
- DGP-IG conference in Raipur: नक्सलवाद और पाकिस्तान पर चर्चा के बाद, आज इस जरूरी मुद्दे पर होगी चर्चा, पर इससे पहले अधिकारियों के साथ नाश्ता और खास चीज करेंगे पीएम…
- Public Holiday News: दिसंबर में स्कूलों में छुट्टियां! इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानिए आपके राज्य में कब होगी छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

Facebook



