CG Weather Update: प्रदेश में गर्मी मचा रही तांडव, इन जगहों में तापमान पहुंचा 41 डिग्री के पार

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।

Edited By :   |  

Reported By: Supriya Pandey

Modified Date: March 29, 2025 / 11:41 AM IST
,
Published Date: March 29, 2025 11:41 am IST
CG Weather Update: प्रदेश में गर्मी मचा रही तांडव, इन जगहों में तापमान पहुंचा 41 डिग्री के पार
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।
  • राज्य के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है।
  • सबसे अधिक तापमान लाभांडी और बिलासपुर में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

रायपुर: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य के कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। सबसे अधिक तापमान लाभांडी और बिलासपुर में 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, रायपुर में 40.8°C, माना में 40.4°C, जगदलपुर में 39°C, पेंड्रा में 37.8°C और अंबिकापुर में 36.8°C तापमान दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें:Summer Special Lake Festival: गर्मी की छुट्टियों में इस जगह एडवेंचर और सुकून का संगम, 5 से 20 अप्रैल तक नर्मदा किनारे समर स्पेशल झील महोत्सव का आयोजन

मौसम विभाग ने लोगों को दी सलाह

CG Weather Update: मौसम विभाग ने तेज गर्मी को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग के अनुसार, दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक बाहर निकलने से बचना चाहिए। इसके अलावा, ज्यादा पानी पीने, हाइड्रेटेड रहने और सिर ढककर बाहर निकलने की हिदायत दी गई है। मौसम विज्ञानी गायत्री वाणी कांचीभोटला का कहना है कि आने वाले 3 दिनों में तापमान और बढ़ सकता है, हिट वेव की कंडीशन नहीं है लेकिन “हॉट डे” जैसी स्थिति है इसलिए लोगों को धूप से बचने की जरूरत है, हालांकि 3 दिन बाद बादल छाने की संभावना है।