CG Weather Update Today: रायपुर समेत 20 से ज्यादा जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आपके इलाके का हाल
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभवाना जताई है।
CG Weather Update Today/Image Credit: IBC24
- छत्तीसगढ़ के कई जिलों में रविवार रात हुई जमकर बारिश।
- सोमवार को भी प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट।
- बारिश होने से तापमान में आई गिरावट।
रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में रविवार शाम मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया। रायपुर समेत कई जिलों में रविवार रात जमकर बारिश हुई। अचानक हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई और मौसम को भी खुशनुमा कर दिया। रविवार को हुई बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभवाना जताई है। मौसम विभाग ने सोमवार को होने वाली बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर, महासमुंद, बलौदा बाजार, दुर्ग, सूरजपुर, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में आज भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इतना ही नहीं राजधानीरायपुर में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों की चेतावनी
CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने आने वाले 2-3 दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश होने की संभावना जताई है। रायपुर और बिलासपुर जैसे क्षेत्रों में तेज़ बारिश हो सकती है। किसानों और ग्रामीण इलाकों के लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है खासकर बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए।

Facebook



