CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, राजधानी रायपुर समेत कई हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, राजधानी रायपुर समेत कई हिस्सों में हो रही झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

  •  
  • Publish Date - May 3, 2025 / 03:35 PM IST,
    Updated On - May 3, 2025 / 03:40 PM IST

CG Weather Update Today| Photo Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के 26 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी।
  • आंधी की गति 80 KM प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, ओलावृष्टि की संभावना भी बनी हुई है।
  • रायपुर समेत कई जिलों में तापमान में गिरावट और मौसम हुआ सुहावना।

रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। दोपहर के बाद से ही आसमान में काले बादल मंडराने लगे हैं। राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में गरज के साथ बारिश शुरू हो गई है और ठंडी हवाओं ने मौसम को और सुहावना बना दिया है। इससे प्रदेश के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।

Read More: Anupama Written Update 03 May 2025: राघव के पीछे हटने पर सवाल उठाएगी अनुपमा, घर लौटेगी किंजल, शो के अपकमिंग एपिसोड में आएगा बड़ा ट्विस्ट 

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 3 घंटों में तेज आंधी और तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के 26 जिलों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी-तूफान आ सकता है। साथ ही बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।

Read More: Digha Jagannath Temple: ‘किसी और जगह को भगवान जगन्नाथ का धाम कहना असंभव’.. भाजपा ने दीघा मंदिर मामले पर जताई गहरी आपत्ति..

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर के कुछ स्थानों में तेज आंधी (50-60 KMPH की स्पीड से) और गरज-चमक के साथ बारिश होने और ओले गिरने की भी संभावना है।

छत्तीसगढ़ में आज मौसम कैसा रहेगा?

छत्तीसगढ़ में आज मौसम काफी बदला हुआ रहेगा। दोपहर के बाद से बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना है।

क्या छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है?

लेकिन 26 जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

छत्तीसगढ़ में तूफान कितनी स्पीड से आएगा?

मौसम विभाग के अनुसार, आंधी-तूफान की रफ्तार 50 से 80 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।