Weather Update Today : इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Weather Update Today : देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। ठंड के कम होने के बीच अब देश
IMD Weather Alert/Image Credit: IBC24 File
नई दिल्ली : Weather Update Today : देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। ठंड के कम होने के बीच अब देश के कई राज्यों में बारिश होने के आसार है। इसके अलावा कई राज्यों में ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान जताया गया है कि मौसम अगले 24 घंटे में करवट लेगा। इसके साथ तेज हवाएं भी चलेंगी. दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में इसका असर दिख सकता है। हालांकि, दिल्ली का आसमान पिछले कुछ दिनों से साफ है। धूप भी लगातार कई दिनों से निकल रही है। धूप में तपिश भी बढ़ चुकी है। सुबह और शाम के वक्त सर्दी अभी हो रही है।
इन जगहों पर होगी बारिश
वहीं, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर, सिक्किम, त्रिपुरा और झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वोत्तर राजस्थान और नॉर्थ मध्य प्रदेश में भी हल्की बारिश की संभवना है। हालांकि, 22 फरवरी तक हरियाणा और पंजाब का मौसम साफ हो जाएगा। केरल में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
अगले 24 घंटे में ऐसा रहेगा मौसम का हाल
Weather Update Today : स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटे में पश्चिमी हिमालय के इलाकों और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मीडियम बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर बर्फबारी भी संभव है। वेस्टर्न हिमालय पर बारिश और बर्फबारी की तीव्रता काफी कम हो जाएगी लेकिन अरुणाचल प्रदेश में 23 फरवरी तक जारी रहने की संभावना है। नॉर्थ पंजाब, नॉर्थ हरियाणा, वेस्टर्न उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों और बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम और मेघालय में कई जगहों पर हल्की से मीडियम बारिश संभव है।
पहाड़ों पर बिछी बर्फ की चादर
जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाके इस वक्त बर्फ से ढके हुए हैं। बर्फीली वादियों को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक पहुंच रहे हैं। तो वहीं हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में एवलॉन्च का अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में जमकर बर्फबारी हुई। गुलमर्ग का कोना-कोना बर्फ की गिरफ्त में है। हर तरफ बर्फ की मोटी चादर नजर आ रही है। बर्फबारी के बाद गुलमर्ग की खूबसूरती देखते ही बन रही है।

Facebook



