Raipur Weather News: राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू, लोगों को मिली गर्मी से राहत

Raipur Weather News: राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू, लोगों को मिली गर्मी से राहत

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 04:13 PM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 04:21 PM IST

Raipur Weather News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश और हवाओं का दौर
  • तापमान में गिरावट, गर्मी से मिली राहत
  • अगले एक हफ्ते तक कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी

रायपुर: Raipur Weather News बीते कुछ दिनों से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है, तो वहीं कई बारिश हो रही है। जिससे लोगों लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इसी बीच खबर आ रही है कि राजधानी रायपुर में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। यहां तेज हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश हो रही है। जिससे मौसम तो सुहाना हो ही चुका है साथ ही लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। इतना ही नहीं राजधानी के तापमान में भी जबरदस्त गिरावट आई है।

Read More: Raigarh Murder Case Revealed: रायगढ़ छाल हत्याकांड का खुलासा.. पति ने दोस्त के साथ मिलकर की थी बीवी-बच्चों की हत्या, जानें वजह..

Raipur Weather News आपको बता दें कि प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम ने करवट ले ली है। दोपहर तेज धूप के बाद शाम होते ही बारिश का दौर शुरू हो जाता है। जिससे मौसम सुहाना बना रहता है। हर साल मई के अंतिम सप्ताह से शुरू होने वाले नौतपा के दौरान छत्तीसगढ़ में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच जाता है, लेकिन इस बार हालात अलग हैं।

Read More: BCCI ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों को IPL फाइनल के लिए आमंत्रित किया, समापन समारोह में ऑपरेशन सिंदूर के लिए दी जाएगी सलामी 

वहीं मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही कुछ जिलों में हल्की से मध्यम और कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

क्या रायपुर में आज बारिश हो रही है?

रायपुर में झमाझम बारिश हो रही है, जो तेज हवाओं के साथ आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

छत्तीसगढ़ में "मौसम अपडेट" क्या है?

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक बारिश की संभावना जताई है, जिसमें कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

क्या नौतपा के दौरान भी बारिश हो रही है?

जी हाँ, इस बार नौतपा के दौरान भी बारिश हो रही है, जो सामान्य स्थिति से अलग है क्योंकि इस समय आमतौर पर तापमान 45 डिग्री तक पहुंच जाता है।