today weather report | Image- IBC24 News Archive
today weather report: भोपाल: एमपी में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। मध्यप्रदेश में 5 या 6 दिसंबर से शीतलहर का अलर्ट है। 5 दिसंबर से नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। पहाड़ों में बर्फबारी होगी और फिर बर्फीली हवाओं का असर एमपी में दिखेगा। आज से रात के पारे में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।
प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान लगातार गिर रहा है। भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के 6 जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे रहा। 5 बड़े शहरों में इंदौर में सबसे कम 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल में 9.4 डिग्री, ग्वालियर-उज्जैन में 12 डिग्री और जबलपुर में पारा 11.8 डिग्री रहा।
today weather report: प्रदेश में कई जगह कड़ाके की ठंड का असर और तेज हुआ है। पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा, तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया। राजगढ़ में 8.2 डिग्री, रीवा-नौगांव में तापमान 9.5 डिग्री रहा। शिवपुरी, बैतूल, खजुराहो, खंडवा, दतिया, छिंदवाड़ा में पारा 12 डिग्री से नीचे रहा।